May 25, 2024

जब रतन टाटा का हुआ मौत से सामना, जानें उस 30 मिनट में क्या हुआ

Ashish Kushwaha

मौत के बारे में जानकर आपको कैसा लगेगा

अगर आपको बताया जाए कि आप 30 मिनट में मरने वाले हैं तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?

Credit: Twitter

ऐसा करने लगते हैं लोग

हो सकता है कुछ लोग सदमे में चले जाएं, कुछ घबरा जाएंगे और अपने रिश्तेदारों को फोन करेंगे। कुछ लोग फूट-फूट कर रोने लगेंगे।

Credit: Twitter

देश का सबसे बड़ा IPO

​रतन टाटा को जब हुआ था मौत का सामना​

लेकिन, रतन टाटा के आंखों के सामने मौत खड़ी थी तब वह पूरी तरह से शांत थे।

Credit: Twitter

​एयरसेल के फाउंडर सी शिवशंकरन ने सुनाया किस्सा​

राज शमानी के पॉडकास्ट में एयरसेल के फाउंडर सी शिवशंकरन ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें और टाटा एंड संस के पूर्व चेयरमैन को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा।

Credit: BCCL

​क्या थी वह घटना​

वे दोनों सिंगापुर से सेशेल्स की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे , जब उन्हें एक चौंकाने वाली खबर सुनाई गई कि विमान का एक इंजन फेल हो गया है।

Credit: Twitter

​ हवाई जहाज का इंजन फेल हो गया था​

टाटा के एक सचिव ने बताया कि अगर दोनों इंजन फेल हो गए, तो विमान 30 मिनट के भीतर क्रैश हो सकता है!

Credit: Twitter

​AIRCEL के बॉस हो गए थे विचलित​

AIRCEL के बॉस ने बताया कि उन्होंने मान लिया था कि मौत करीब है और उन्होंने अपने बेटे को एक ईमेल भेजा और अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड शेयर किया।

Credit: BCCL

रतन टाटा पूरी तरह से बेफिक्र दिखे​

जबकि शिवशंकरन के बौखलाहट के विपरीत, टाटा पूरी तरह से बेफिक्र दिखे। "वह शांत थे। उन्होंने कहा कि पायलटों को अपना काम करने दें।"

Credit: Twitter

फिर सेफ लैंडिंग हुई​

क्योंकि दूसरा इंजन फेल नहीं हुआ था जिसकी वजह से विमान क्रैश नहीं हुआ और सेफ लैंडिंग हुई।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इमली खट्टी है, लेकिन स्वाद के लिए जरूरी, जानें कहां-कहां होता उत्पादन