Jan 15, 2024

आयोध्या में जहां BigB ने खरीदी जमीन, वहां कितने का मिलेगा 1250 वर्ग फुट का प्लॉट

Ashish Kushwaha

​₹14.5 करोड़ का प्लॉट​

राम मंदिर ' प्राण प्रतिष्ठा ' समारोह से पहले अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में घर बनाने के लिए ₹14.5 करोड़ का प्लॉट खरीदा है। सोर्स- हिन्दुस्तान टाइम्स

Credit: Twitter

​द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से खरीदा प्लॉट​

बिग बी ने यह प्लॉट मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से अयोध्या में 7-स्टार वाले एन्क्लेव, द सरयू में खरीदा है।

Credit: Twitter

Layoffs in 2024

​ 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा​

रिपोर्ट के मुताबिक HoABL और अमिताभ बच्चन के बीच लगभग 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में घर बनाने की बात हुई है। जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Hoabl

कितनी है वहां कीमत

ऐसे में यदि आप भी आयोध्या में जहां बिग बी ने जमीन खरीदी है वहां जमीन खरीदना चाहते हैं हम यहां आपको उसकी कीमत के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Hoabl

​1250 वर्ग फुट के प्लॉट की कीमत ​

द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की वेबसाइट के मुताबिक 1250 वर्ग फुट के प्लॉट की शुरुआती कीमत 1.8 करोड़ रुपये है।

Credit: Hoabl

​द सरयू एन्क्लेव​

द सरयू एन्क्लेव अभी 25 एकड़ में डेवलपमेंट किया जा रहा है।

Credit: Hoabl

​राम जन्मभूमि मंदिर से 15 मिनट की दूरी​

द सरयू एन्क्लेव श्री राम जन्मभूमि मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है।

Credit: Twitter

​महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दूरी​

वहीं आयोध्या एयरपोर्ट महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मिनट की दूरी पर है।

Credit: Hoabl

Thanks For Reading!

Next: ये महिला बनी इस साल के सबसे महंगे घर की मालकिन, जानें कितनी चुकाई कीमत