Dec 27, 2024
देश में बैंक और करेंसी से जुड़ा सारा काम भारतीय रिजर्व बैंक (Reseve Bank of India) ही करता है।
Credit: Canva
ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि आखिर देश में नोट की छपाई कहां और कैसे होती है?
भारत में नोटों की छपाई चार जगहों पर होती है - नासिक (महाराष्ट्र), देवास (मध्य प्रदेश), मैसूर (कर्नाटक) और सालबोनी (पश्चिम बंगाल)।
दो प्रिंटिंग प्रेस भारत सरकार के स्वामित्व में हैं। जबकि, दो प्रेस भारतीय रिजर्व बैंक की सब्सिडियरी कंपनी के स्वामित्व में हैं।
नोट में इस्तेमाल होने वाला ज्यादातर कागज जर्मनी, यूके और जापान से आयात किया जाता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मुद्रा के 80 फीसदी नोट विदेश से आने वाले कागज पर ही छपते हैं।
वहीं, भारत में कागज का उत्पादन होशंगाबाद पेपर मिल और महाराष्ट्र के करेंसी नोट प्रेस में होता है।
वहीं, कागजी नोट छापने के लिए ऑफसेट इंक यानी स्याही देवास के बैंक नोट प्रेस में बनाई जाती है।
नोट पर उभरी हुई छपाई की स्याही को स्विस फर्म SICPA बनाती है। यह फर्म सिक्किम में है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स