ये है भारत का FASTag किंग, बन गया कमाई का अड्डा

Kashid Hussain

Dec 12, 2023

70000 करोड़ रु के फ्यूल की बचत​

FASTag भारत में एक रेवोल्यूशन साबित हुआ है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक इससे 70000 करोड़ रु के फ्यूल की बचत हुई है

Credit: iStock

​आईडीएफसी फर्स्ट बैंक​

भारत में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक समेत कई बैंक फास्टैग इश्यू करते हैं

Credit: iStock

​8.61 करोड़ फास्टैग इश्यू किए​

फास्टैग इश्यू करने के लिहाज से नवंबर 2023 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पहले नंबर पर रहा। इसने 8.61 करोड़ फास्टैग इश्यू किए

Credit: BCCL

शेल्टर फाइनेंस का जीएमपी

​आईसीआईसीआई बैंक है सेकंड​

NPCI के अनुसार 7.36 करोड़ के साथ आईसीआईसीआई बैंक दूसरे, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (5.5 करोड़) तीसरे और एचडीएफसी बैंक (2.28 करोड़) चौथे नंबर पर रहा

Credit: iStock

​अक्टूबर में कौन रहा अव्वल​

अक्टूबर में भी 8.7 करोड़ फास्टैग जारी करके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पहले और 7.56 करोड़ के साथ आईसीआईसीआई बैंक दूसरे नंबर पर रहा था

Credit: iStock

​एचडीएफसी बैंक जारी कर रहा करोड़ों फास्टैग​

तब भी 5.33 करोड़ के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक तीसरे और 2.22 करोड़ के साथ एचडीएफसी बैंक चौथे नंबर पर रहा

Credit: Twitter

​सितंबर के आंकड़े​

इसी तरह सितंबर में भी यही चारों बैंक टॉप पर रहे थे। सितंबर में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 8.04 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक 7.08 करोड़ फास्टैग जारी किए थे

Credit: BCCL

​एचडीएफसी बैंक चौथे नंबर पर कायम

सितंबर में पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने 5.07 करोड़ और एचडीएफसी बैंक ने 2.05 करोड़ फास्टैग जारी किए

Credit: BCCL

​NHAI की कमाई​

NHAI को फास्टैग वाले वाहनों से टोल के रूप में इस साल अप्रैल में 4,314 करोड़, मई में 4,554 करोड़ और जून 4,349 करोड़ का रेवेन्यू मिला

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है रेलवे की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, कश्मीर से कन्याकुमारी तक इसका राज

ऐसी और स्टोरीज देखें