Dec 12, 2023
FASTag भारत में एक रेवोल्यूशन साबित हुआ है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक इससे 70000 करोड़ रु के फ्यूल की बचत हुई है
Credit: iStock
भारत में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक समेत कई बैंक फास्टैग इश्यू करते हैं
Credit: iStock
फास्टैग इश्यू करने के लिहाज से नवंबर 2023 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पहले नंबर पर रहा। इसने 8.61 करोड़ फास्टैग इश्यू किए
Credit: BCCL
NPCI के अनुसार 7.36 करोड़ के साथ आईसीआईसीआई बैंक दूसरे, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (5.5 करोड़) तीसरे और एचडीएफसी बैंक (2.28 करोड़) चौथे नंबर पर रहा
Credit: iStock
अक्टूबर में भी 8.7 करोड़ फास्टैग जारी करके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पहले और 7.56 करोड़ के साथ आईसीआईसीआई बैंक दूसरे नंबर पर रहा था
Credit: iStock
तब भी 5.33 करोड़ के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक तीसरे और 2.22 करोड़ के साथ एचडीएफसी बैंक चौथे नंबर पर रहा
Credit: Twitter
इसी तरह सितंबर में भी यही चारों बैंक टॉप पर रहे थे। सितंबर में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 8.04 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक 7.08 करोड़ फास्टैग जारी किए थे
Credit: BCCL
सितंबर में पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने 5.07 करोड़ और एचडीएफसी बैंक ने 2.05 करोड़ फास्टैग जारी किए
Credit: BCCL
NHAI को फास्टैग वाले वाहनों से टोल के रूप में इस साल अप्रैल में 4,314 करोड़, मई में 4,554 करोड़ और जून 4,349 करोड़ का रेवेन्यू मिला
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स