Sep 6, 2024

स्प्लेंडर बेचने वाली या फिर पल्सर, कौन सी कंपनी है ज्यादा अमीर

Ashish Kushwaha

​भारतीयों की बीच बाइक का क्रेज ​

यदि आप से पूछा जाए कि भारतीयों की बीच सबसे पॉपुलर बाइक कौन सी है तो आप क्या जवाब देंगे।

Credit: Twitter

​ स्प्लेंडर या पल्सर​

हो सकता है आपके जुबान पर स्प्लेंडर या पल्सर का नाम आए।

Credit: Twitter

​स्प्लेंडर और पल्सर कौन बनाता है?​

जहां स्प्लेंडर को हीरो मोटोकॉर्प बनाती है वहीं पल्सर को बजाज ऑटो बनाती है।

Credit: Twitter

​हीरो मोटोकॉर्प या पल्सर में से ज्यादा अमीर कंपनी कौन सी?​

लेकिन क्या आपको पता है कि हीरो मोटोकॉर्प या पल्सर में से ज्यादा अमीर कंपनी कौन सी हैं?

Credit: Twitter

​हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप करीब 1.15 लाख करोड़​

मार्केट कैप की बात करें तो स्प्लेंडर बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प का करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

​पल्सर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का मार्केट कैप ​

वहीं पल्सर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का मार्केट कैप 3.02 लाख करोड़ रुपये है। सोर्स-BSE

Credit: Twitter

​हीरो मोटोकॉर्प टू-व्हीलर्स बिक्री​

जहां हीरो मोटोकॉर्प ने 56,21,455 टू-व्हीलर्स बेचे वहीं बजाज ऑटो ने 37,27,923 टू-व्हीलर्स बेचे।सोर्स- हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की एनुअल रिपोर्ट 2023-2024

Credit: Twitter

​हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के चेयरमैन कौन हैं?​

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल हैं वहीं बजाज ऑटो के चेयरमैन नीरज बजाज हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कौन सी फसल तिलहन और दलहन दोनों है, भारत में कहां होती इसकी खेती