इन देशों में बैन है कोका-कोला, वजह जान पकड़ लेंगे सिर

Kashid Hussain

Aug 5, 2024

​कोका-कोला​

2004 से कोका-कोला सबसे अधिक बिकने वाला बेवरेज ब्रांड बना हुआ है। इसकी शुरुआत 1886 में हुई थी

Credit: iStock

​मार्केट कैप 24.6 लाख करोड़ रु​

कोका कोला की मार्केट कैप 24.6 लाख करोड़ रु है, जो इसे दुनिया का सबसे वैल्यूएबल कोल्ड ड्रिंक ब्रांड बनाती है

Credit: iStock

मनु भाकर की नेटवर्थ

कई देशों में बिक्री

कोका-कोला कंपनी के प्रोडक्ट 200 से अधिक देशों और टेरिटरीज में बिकते हैं

Credit: iStock

दो देशों में बैन

मगर दो देश ऐसे हैं जहां कोका कोला का कोई प्रोडक्ट नहीं बिकता। बल्कि इन देशों में कोका-कोला ही बैन है

Credit: iStock

​क्यूबा और नॉर्थ कोरिया​

ये दो देश हैं क्यूबा और नॉर्थ कोरिया। यहां कई सालों से कोका कोला पर रोक लगी हुई है

Credit: iStock

कब लगा प्रतिबंध

रिपोर्ट्स के अनुसार क्यूबा में सन 1961 और नॉर्थ कोरिया में सन 1950 से इस पर बैन है

Credit: iStock

​कोका कोला का प्रोडक्शन​

हालांकि कोका-कोला ने 1960 में क्यूबा में प्लांट लगाया था। मगर 1962 में क्यूबा रेवोल्यूशन हुआ और कोका कोला का प्रोडक्शन रुक गया

Credit: iStock

​अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध

नॉर्थ कोरिया 1950 से 1953 के बीच युद्ध में उलझा रहा और उसके बाद अमेरिका ने उस पर प्रतिबंध लगाए। तब से वहां कोका कोला नहीं बिकती

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस भारतीय ने दिया दुनिया को ऑप्टिकल फाइबर, समुद्र में आज होता है कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें