भारत न दे प्याज तो इन देशों में मच जाए हाहाकार, हर वक्त लगाते हैं गुहार

Kashid Hussain

Apr 28, 2024

​प्याज का निर्यात ​

निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद केंद्र सरकार ने कई देशों को 99,150 मीट्रिक टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है। इनमें बांग्लादेश, यूएई, भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका शामिल हैं

Credit: iStock

​मध्य पूर्व समेत यूरोपीय देश​

मध्य पूर्व और कुछ यूरोपीय देशों के एक्सपोर्ट मार्केट के लिए खास तौर से उगाए गए 2000 मीट्रिक टन (MT) सफेद प्याज के निर्यात की अनुमति भी दी गई

Credit: iStock

भारत छोड़ चीन चले मस्क

​कई देशों को प्याज का निर्यात ​

भारत पूरे साल कई देशों को प्याज का निर्यात करता है। इनमें सबसे अधिक प्याज बांग्लादेश, मलेशिया, यूएई, श्रीलंका, नेपाल, इंडोनेशिया और कतर को भेजी जाती है

Credit: iStock

​प्याज मंगाने वाले टॉप 10 देश​

भारत से प्याज मंगाने वाले टॉप 10 देशों में वियतनाम, ओमान और कुवैत भी शामिल हैं

Credit: iStock

​बांग्लादेश को सबसे अधिक निर्यात​

एपीडा के डेटा के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में बांग्लादेश को 671,125.27 MT प्याज का निर्यात किया गया

Credit: iStock

​यूएई, मलेशिया, श्रीलंका और नेपाल​

फिर नंबर आता है यूएई (403,219.30 MT), मलेशिया (393,461.34 MT), श्रीलंका (270,501.29 MT) और नेपाल (174,764.16 MT) का

Credit: iStock

​वियतनाम और ओमान ​

FY23 में इंडोनेशिया को 116,695.71 MT, कतर को 79,826.94 MT, वियतनाम को 75,909.41 MT और ओमान को 61,989.92 MT प्याज भेजी गई

Credit: iStock

​कुवैत को 45,399.12 MT प्याज का निर्यात​

वहीं कुवैत ने उस वित्त वर्ष में भारत से 45,399.12 MT प्याज का आयात किया था

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुड़ियां में मसाले बेचने वाले का कमाल, एक ट्रिक से कमाए 2600 करोड़

ऐसी और स्टोरीज देखें