Nov 8, 2024
ट्रूकॉलर एक स्वीडिश कंपनी है, जिसे 2009 में स्टॉकहोम, स्वीडन में नामी ज़रिंगहलम और एलन ममेदी ने शुरू किया था।
Credit: Truecaller
ऐप की शुरुआत तब हुई जब को-फाउंडर पढ़ रहे थे और एक ऐसी सेवा बनाना चाहते थे जो अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को आसानी से पहचान सके।
Credit: Truecaller
आज, ट्रूकॉलर को दुनिया भर में 425 मिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूजर पसंद करते हैं और यह कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग के लिए सबसे उपयोगी ऐप है।
Credit: Truecaller
भारत में ट्रूकॉलर की शुरुआत 2012 में हुई। तब यह ऐप ब्लैकबेरी, विंडोज फोन और नोकिया सीरीज 40 के लिए लॉन्च किया गया था।
Credit: Truecaller
ट्रूकॉलर ने ऋषित झुनझुनवाला को अपना सीईओ नियुक्त किया है और एलन ममेदी और नामी ज़रिंगहलम अपने कर्तव्यों को छोड़ने का फैसला किया है।
Credit: Truecaller
इस समय भारत में ट्रूकॉलर इसके ऑफिस में IT की रेड की वजह से चर्चा में है।
Credit: Truecaller
ट्रूकॉलर पर कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग ऐप ट्रूकॉलर पर ट्रांसफर प्राइसिंग के आरोप लगे हैं।
Credit: Truecaller
ट्रांसफर प्राइसिंग शब्द का प्रयोग कंपनी के अंदर वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है। आरोप है कि ट्रूकॉलर ने ट्रांसफर प्राइसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है।
Credit: Truecaller
Thanks For Reading!
Find out More