Jul 22, 2024
भारत से निर्यात होने वाली चाय में ज्यादातर काली चाय होती है
Credit: Canva
भारत से निर्यात होने वाली काली चाय में असम, दार्जिलिंग और नीलगिरी जैसी किस्में शामिल हैं
Credit: Canva
भारत से जो देश सबसे अधिक चाय मंगाते हैं, उनमें यूएई, रूस, यूएसए, ईरान, यूके और जर्मनी शामिल हैं
Credit: Canva
आंकड़ों के अनुसार 2022-23 के दौरान, भारत ने 228.40 मिलियन किलोग्राम चाय का निर्यात किया
Credit: Canva
इसमें से काली चाय, रेगुलर चाय और हरी चाय का हिस्सा क्रमशः 80%, 16%, और 3.5% रहा
Credit: Canva
भारत में चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य असम है। वहां ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों किनारों पर चाय के बागान हैं
Credit: Canva
असम के लखीमपुर, कामरूप और शिवसागर जैसे शहर चाय उत्पादन में सबसे आगे हैं
Credit: Canva
भारत में चाय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल है
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स