भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन कौन? सालभर में कमाए 3337 करोड़ रुपये

Ramanuj Singh

Jan 7, 2025

भारतीय रेल नेटवर्क

भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा है, जिसमें रोजाना 13,000 से अधिक रेलगाड़ियां चलती हैं और 2 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं।

Credit: x/commons-wikimedia

रेलवे स्टेशनों की कमाई के स्रोत

भारतीय रेलवे स्टेशनों से हर साल करोड़ों की कमाई होती है, जो दुकानों, विज्ञापनों, प्लेटफॉर्म टिकटों, क्लॉक रूम, वेटिंग हॉल आदि से होती है।

Credit: x/commons-wikimedia

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन

वित्त वर्ष 2023-24 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने सबसे ज्यादा कमाई की। 3337 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे अधिक आय उत्पन्न करने वाला स्टेशन है।

Credit: x/commons-wikimedia

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का यात्री आवागमन

इस स्टेशन पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 39.36 मिलियन (3.94 करोड़) यात्रियों की चहलकदमी रही है, जो इसे सबसे व्यस्त स्टेशन बनाता है।

Credit: x/commons-wikimedia

कमाई में दूसरे नंबर पर हावड़ा स्टेशन

हावड़ा रेलवे स्टेशन की सालाना कमाई ₹1692 करोड़ है और यह भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्त स्टेशन है, जहां 61.33 मिलियन (6.13 करोड़) यात्री आते हैं।

Credit: x/commons-wikimedia

तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने ₹1299 करोड़ की कमाई की है और इस पर 30.60 मिलियन (3.06 करोड़) यात्री यात्रा करते हैं।

Credit: x/commons-wikimedia

चौथे नंबर पर सिकंदराबाद

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन ने ₹1276 करोड़ की कमाई की है और यहां 27.77 मिलियन (2.78 करोड़) यात्री आए हैं।

Credit: x/commons-wikimedia

5वें नंबर पर निजामुद्दीन स्टेशन

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ने ₹1227 करोड़ की कमाई की है और यहां 14.53 मिलियन (1.45 करोड़) यात्री सफर करते हैं।

Credit: x/commons-wikimedia

यात्री संख्या में सबसे अव्वल सीएसटी

मुंबई का सीएसटी रेलवे स्टेशन सबसे अधिक यात्रियों की संख्या में पहले स्थान पर है, जहां 51.65 मिलियन (5.17 करोड़) यात्री यात्रा करते हैं।

Credit: x/commons-wikimedia

रेलवे स्टेशन की कमाई का महत्व

ये रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के लिए महत्वपूर्ण आय स्रोत हैं, जिससे न केवल संचालन की लागत कवर होती है, बल्कि नए विकास और सुधारों के लिए भी वित्तीय सपोर्ट मिलता है।

Credit: x/commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाप रे ! अमेरिका में बर्तन धुलवाना इतना महंगा, 1 घंटे का खर्च हिला देगा दिमाग

ऐसी और स्टोरीज देखें