Nov 27, 2024
NHB, 2021-22 के अनुसार, काजू उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र पूरे देश में सबसे आगे है।
Credit: Canva
महाराष्ट्र में एक साल में 199.70 हजार टन काजू का उत्पादन होता है, जो पूरे देश का 25.82 प्रतिशत है।
वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जहां एक साल में लगभग 127.20 हजार टन काजू का उत्पादन होता है।
देश के 15.68 प्रतिशत काजू उत्पादन के साथ ओडिशा ने इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।
कर्नाटक में लगभग 77.90 हजार टन काजू का उत्पादन होता है, जो कि देश का 10.07 प्रतिशत है।
लगभग 77.30 हजार टन काजू उत्पादन के साथ तमिल नाडु ने इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह बनाई है।
इसी तरह 9.93 प्रतिशत काजू उत्पादन के साथ केरल ने इस लिस्ट में 6ठें नंबर पर जगह बनाई है।
काजू उत्पादन के मामले में छत्तीसगढ़ 7वें नंबर पर है। इस राज्य में देश का 2.77 प्रतिशत काजू होता है।
भारत के 1.49 प्रतिशत काजू उत्पादन के साथ पश्चिम बंगाल इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है।
सबसे ज्यादा काजू उत्पादन के मामले में मेघालय 9वें स्थान पर है। इस राज्य में देश का 1.29 प्रतिशत काजू होता है।
गुजरात में देश के 0.87 प्रतिशत काजू का उत्पादन होता है। इस मामले में ये राज्य 10वें नंबर पर है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स