ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, जानें बकिंघम पैलेस-एंटीलिया कितने छोटे

Kashid Hussain

Aug 4, 2024

​सबसे महंगा घर ​

दुनिया का सबसे महंगा घर मुकेश अंबानी का एंटीलिया है, जिसकी कीमत 15000 करोड़ रु है

Credit: X/Facebook

​सबसे बड़ा घर ​

मगर ये दुनिया का सबसे बड़ा घर नहीं है। आइए जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा घर कौन सा है

Credit: X/Facebook

​लक्ष्मी विलास पैलेस​

गुजरात के वड़ोदरा में मौजूद लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया का सबसे बड़ा घर है

Credit: X/Facebook

​3,04,92,000 वर्ग फीट​

ये 3,04,92,000 वर्ग फीट या करीबन 700 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 1890 में तब 27 लाख रु की लागत से बनवाया गया था

Credit: X/Facebook

​एंटीलिया और बकिंघम पैलेस​

एंटीलिया का एरिया 400,000 वर्ग फुट और बकिंघम पैलेस का एरिया 8.30 लाख वर्ग फुट है

Credit: X/Facebook

​महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ III​

ये महल गायकवाड़ राजवंश के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ III ने बनवाया था

Credit: X/Facebook

​क्लब हाउस और जिम​

इस पैलेस में गोल्फ कोर्स, बड़े-बड़े फाउंटेंस वाला विशाल बगीचा, ढेरों मूर्तियों, क्रिकेट ग्राउंड, स्विमिंग पूल, क्लब हाउस और जिम भी है

Credit: X/Facebook

​शादी के लिए बुकिंग​

इसे शादी के लिए भी बुक किया जा सकता है। इसका कुछ हिस्सा टूरिस्ट के लिए भी खोला गया है। इस घर के मालिक हैं समरजीत गायकवाड़

Credit: X/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धरती का सबसे पुराना बैंक, मुगलों से भी पुराना इतिहास, पास हैं 13 लाख करोड़

ऐसी और स्टोरीज देखें