Dec 18, 2024
सफर के दौरान पानी की बोतल सभी खरीदते हैं। अलग अलग ब्रांड के बोतल की कीमत भी अलग होती है।
Credit: Twitter
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा पानी का बोतल कितने में मिलता है?
कीमत की वजह से इस पानी की बोतल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया है।
ये बोतल दुनिया की सबसे महंगी और फैशनेबल पानी की बोतल के रूप में जानी जाती है।
हम बात कर रहे हैं एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी (Acqua di Cristallo a Modigliani) की।
इस बोतल में आपको 750 मिलीलीटर ही पानी मिलता है लेकिन इसकी कीमत 50 लाख रुपये है।
इस पानी की ऊंची कीमत की एक बड़ी वजह यह है कि यह बोतल 24 कैरेट सोने से बनी है।
इसमें आईसलैंड, फिजी और फ्रांस के ग्लेशियर के पानी के अलावा 5 ग्राम 24 कैरेट सोना भी मिलाया गया है।
बता दें कि इस बोतल की डिजाइन दुनियाभर में मशहूर आर्टिस्ट फरनांडो अल्टमिरानो ने बनाई है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स