Mar 17, 2025
लियोपोल्ड कैफे एंड बार मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में मौजूद है। ये भारत का वो सबसे पुराना रेस्टोरेंट है, जो अभी तक चल रहा है
Credit: Instagram/X
इसकी शुरुआत 154 साल पहले ईरान से भारत आए पारसियों ने की थी। आज इसके मालिक फरजाद जेहानी और दीनयार जेहानी हैं
Credit: Instagram/X
साल 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों में जिन जगहों को सबसे पहले निशाना बनाया गया था, उनमें लियोपोल्ड कैफे शामिल है
Credit: Instagram/X
जोमैटो के अनुसार यहां नॉर्थ इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, सी-फूड, सैंडविच, मिठाई और बेवरेजेज परोसी जाती हैं
Credit: Instagram/X
यहां फिश की कैटेगरी में कई डिश मिलती हैं, जिनका रेट 1000 रु से 1850 रु तक है
Credit: Instagram/X
यहां कई तरह के सूप भी मिलते हैं, जिनका रेट 127 रु से 164 रु तक है
Credit: Instagram/X
मैजिकपिन के अनुसार लियोपोल्ड कैफे में चाय 50 रु, नेस्कैफे कॉफी 55 रु और एस्प्रेसो या कैपेचीनो कॉफी 90 रु की मिलती है
Credit: Instagram/X
लियोपोल्ड कैफे में कई तरह की बिरयानी, पुलाव, नॉन-वेज आइटम्स और रोटी मिलती है
Credit: Instagram/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स