धरती का सबसे पुराना बैंक, मुगलों से भी पुराना इतिहास, पास हैं 13 लाख करोड़

Kashid Hussain

Aug 4, 2024

​सबसे पुराना कमर्शियल बैंक​

दुनिया का सबसे पुराना कमर्शियल बैंक इटली में है, जिसका नाम Banca Monte dei Paschi di Siena है

Credit: iStock/X

​यूरोप का सबसे कमजोर बैंक ​

ये बैंक आज भी चल रहा है। हालांकि कुछ समय पहले इसे यूरोप का सबसे कमजोर बैंक माना गया था

Credit: iStock/X

शेयर बाजार फ्रॉड

​जनरल काउंसिल ऑफ द रिपब्लिक ऑफ सिएना​

इसकी शुरुआत 552 साल पहले सन 1472 में जनरल काउंसिल ऑफ द रिपब्लिक ऑफ सिएना ने की थी

Credit: iStock/X

​ 1500 ब्रांच और 200 स्‍पेशिएलिटी सेंटर​

बैंक के 45 लाख ग्राहक, 21 हजार कर्मचारी, 1500 ब्रांच और 200 स्‍पेशिएलिटी सेंटर अब भी हैं

Credit: iStock/X

​नेटवर्थ 13 लाख करोड़ रु से अधिक​

Monte dei Paschi di Siena की कुल नेटवर्थ 13 लाख करोड़ रु से अधिक है

Credit: iStock/X

​बैंक की हालत कमजोर​

2008 की मंदी, भ्रष्‍टाचार और फाइनेंशियल धोखाधड़ी से बैंक की हालत कमजोर हुई थी

Credit: iStock/X

​8230 करोड़ रु का रेवेन्यू​

मगर 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में इसने अच्छी रिकवरी की और सालाना आधार पर 17% ग्रोथ के साथ 8230 करोड़ रु का रेवेन्यू दर्ज किया

Credit: iStock/X

​3045 करोड़ रु का प्रॉफिट​

इसका प्रॉफिट भी 41 फीसदी की शानदार ग्रोथ के साथ 3045 करोड़ रु हो गया

Credit: iStock/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश में कहां-कितना होता है इमली का उत्पादन, ये राज्य मुंह खट्टा करने में अव्वल

ऐसी और स्टोरीज देखें