ऐसा था रिलायंस का पहला ऑफिस, 1 कमरे में 1 मेज और 3 कुर्सियां

Kashid Hussain

Dec 10, 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज Mcap के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके कई ऑफिस हैं

Credit: Reliance/X

पहला ऑफिस

मगर क्या आप जानते हैं रिलायंस का पहला ऑफिस कहां और कितना बड़ा था? आइए हम बताते हैं

Credit: Reliance/X

टॉस द कॉइन का GMP कितना

रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम

रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम 1958 से 1966 तक Reliance Commercial Corporation रहा

Credit: Reliance/X

ऑफिस का एड्रेस

रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन का पहला ऑफिस मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में नरसिंहनाथ स्ट्रीट पर स्थापित किया गया था

Credit: Reliance/X

350 वर्ग फीट

रिलायंस का पहला ऑफिस 350 वर्ग फीट (33 वर्ग मीटर) का कमरा था जिसमें एक टेलीफोन था

Credit: Reliance/X

रिलायंस के फाउंडर

ये ऑफिस रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी ने स्थापित किया था

Credit: Reliance/X

एक मेज और तीन कुर्सियाँ

उस ऑफिस में शुरुआत में सिर्फ एक मेज और तीन कुर्सियाँ थी। शुरू में, धीरूभाई के पास अपने बिजनेस में मदद करने के लिए दो सहायक थे

Credit: Reliance/X

धीरूभाई और उनका परिवार

उस दौरान धीरूभाई और उनका परिवार मुंबई के भुलेश्वर स्थित जय हिंद एस्टेट के दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते थे

Credit: Reliance/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'दुश्मन' देश समेत इन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा सोना, भारत के खजाने में भी उछाल

ऐसी और स्टोरीज देखें