Dec 10, 2024
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज Mcap के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके कई ऑफिस हैं
Credit: Reliance/X
मगर क्या आप जानते हैं रिलायंस का पहला ऑफिस कहां और कितना बड़ा था? आइए हम बताते हैं
Credit: Reliance/X
रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम 1958 से 1966 तक Reliance Commercial Corporation रहा
Credit: Reliance/X
रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन का पहला ऑफिस मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में नरसिंहनाथ स्ट्रीट पर स्थापित किया गया था
Credit: Reliance/X
रिलायंस का पहला ऑफिस 350 वर्ग फीट (33 वर्ग मीटर) का कमरा था जिसमें एक टेलीफोन था
Credit: Reliance/X
ये ऑफिस रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी ने स्थापित किया था
Credit: Reliance/X
उस ऑफिस में शुरुआत में सिर्फ एक मेज और तीन कुर्सियाँ थी। शुरू में, धीरूभाई के पास अपने बिजनेस में मदद करने के लिए दो सहायक थे
Credit: Reliance/X
उस दौरान धीरूभाई और उनका परिवार मुंबई के भुलेश्वर स्थित जय हिंद एस्टेट के दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते थे
Credit: Reliance/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स