इसने 300 साल पहले खरीदी थी भारत की सबसे महंगी जमीन, अंबानी-टाटा-गोदरेज सब फेल

Kashid Hussain

May 4, 2024

​ सबसे महंगी जमीन​

भारत में कई बड़ी और महंगी लैंड डील हुई हैं। मगर सबसे महंगी जमीन किसने और कितने में खरीदी, आइए जानते हैं

Credit: iStock/Social-Media

​78000 सोने के सिक्कों में खरीदी​

रिपोर्ट्स के अनुसार दीवान टोडर मल ने 1705 में सिर्फ 36 वर्ग फीट जमीन 78000 सोने के सिक्कों में खरीदी, जो आज करीब 460 करोड़ रु बनेंगे

Credit: iStock/Social-Media

​5200 करोड़ में बेची​

वहीं वाडिया ग्रुप की बॉम्बे डाइंग ने मुंबई में 22 एकड़ (958320 वर्ग फुट) जमीन 5200 करोड़ में बेची थी, जिसे भारत की सबसे बड़ी लैंड डील माना जाता है

Credit: iStock/Social-Media

MF: सालाना 18% रिटर्न

​प्रति वर्ग फुट का रेट​

मगर बॉम्बे डाइंग की डील की सबसे महंगी नहीं है, क्योंकि उसमें प्रति वर्ग फुट का रेट केवल 54261 रु बनता है

Credit: iStock/Social-Media

​अमीर सहजधारी कारोबारी​

वहीं टोडर मल ने 12.77 करोड़ रु प्रति वर्ग फुट के रेट पर जमीन खरीदी थी। टोडर मल सरहिंद के अमीर सहजधारी कारोबारी थे

Credit: iStock/Social-Media

​शवों का अंतिम संस्कार ​

उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के दो पुत्रों जोरावर और फतेह सिंह और उनकी दादी माता गुजरी के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए महंगी जमीन खरीदी थी

Credit: iStock/Social-Media

​ मुगल अधिकारी की शर्त​

कहा जाता है कि उस समय के मुगल अधिकारी की शर्त यह थी कि टोडर मल दाह संस्कार के लिए उतनी ही जगह ले पाएंगे जितनी सोने के सिक्कों से ढक सकें

Credit: iStock/Social-Media

​जमीन के लिए सौदा​

आज उनके नाम पर एक स्कूल है दीवान टोडर मल पब्लिक स्कूल। स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक टोडर मल ने सोने के सिक्कों में जमीन के लिए सौदा किया था

Credit: iStock/Social-Media

किसने बेची जमीन

सरहिंद किले के आसपास के जमींदारों ने उन्हें अपने खेतों में दाह संस्कार करने की अनुमति नहीं दी। फिर चौधरी अट्टा अपना एक प्लॉट बेचने पर सहमत हुए

Credit: iStock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शहर, अरबों में है यहां की GDP

ऐसी और स्टोरीज देखें