Jun 28, 2024

किसने बनाया दिल्ली का एयरपोर्ट, जानें कितनी होती है कमाई

Ramanuj Singh

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर गिरी पार्किंग की छत

दिल्ली एयरपोर्ट यानी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। हादसे में कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं।

Credit: Canva

एयपोर्ट के कंस्ट्रक्शन क्वालिटी पर उठे सवाल

सवाल उठता है कि दिल्ली एयरपोर्ट के इस करोड़ों की छत एक ही बारिश में धड़ाम कैसे हो गई। अब इसके कंस्ट्रक्शन क्वालिटी पर सवाल उठ रहे हैं।

Credit: Canva

​​टर्मिनल 1 को GMR ग्रुप ने बनाया​

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को GMR ग्रुप ने बनाया और यह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) का संचालन करता है।

Credit: Canva

साल में अरबों की होती है कमाई

दिल्ली एयरपोर्ट से हजारों फ्लाइट्स के आने जाने से साल में अरबों की कमाई होती है। Statista डॉट कॉम के मुताबिक साल 2023 एयरपोर्ट को फ्लाइट्स से 42 अरब की कमाई हुई थी।

Credit: Canva

​IGI का असली मालिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया​

दिल्ली एयरपोर्ट यानी आईजीआई एयरपोर्ट का मालिकाना हक की बात करें तो इसकी मालिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया है।

Credit: Canva

टर्मिनल 1 का मालिकाना हक GMR ग्रुप के पास​

टर्मिनल 1 का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप के पास है, टर्मिनल 1 से केवल घरेलू उड़ानों का आवाजाही होती है।

Credit: Canva

50 प्रतिशत हिस्सेदारी ​GMR के पास​

DIAL के मुताबिक एयरपोर्ट की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी GMR के पास है। GMR के पास 50 फीसदी की हिस्सेदारी है।

Credit: Canva

दुनिया का 10वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट

दिल्ली का IGI एयरपोर्ट दुनिया का 10वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यहां से रोजाना करीब 1500 फ्लाइट्स आती जाती हैं।

Credit: Canva

दिल्ली एयरपोर्ट बनाने में आई इतनी लागत

दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने में 12 से 15 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: हर महीने कितना कमाते हैं Ola-Rapido चलाने वाले, जानें क्लर्क से कम या ज्यादा