Sep 13, 2024

47 साल पहले किसने बनाई HDFC, आज भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक

Ashish Kushwaha

​HDFC​

HDFC भारत के पहले फाइनेंस ऑर्गेनाइजेशन में एक है जिसे RBI से प्राइवेट बैंक के रूप में पहचान मिली थी।

Credit: HDFC

​उदारीकरण के समय मिला फायदा​

इसे 1994 में भारतीय बैंकिंग इंडस्ट्री के उदारीकरण के लिए आरबीआई की नीति के हिस्से के रूप में किया गया था।

Credit: HDFC

​अगस्त 1994 में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड हुआ​

एचडीएफसी बैंक को अगस्त 1994 में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के नाम से शामिल किया गया था, जिसका हेडक्वॉर्टर मुंबई में है।

Credit: HDFC

​एचडीएफसी लिमिटेड के फाउंडर स्वर्गीय एचटी पारेख ​

एचडीएफसी लिमिटेड की स्थापना 1977 में एचडीएफसी लिमिटेड के फाउंडर स्वर्गीय एचटी पारेख ने की थी।

Credit: HDFC

​भारत के लाखों मध्यम वर्ग के घर का सपना​

उन्होंने भारत के लाखों मध्यम वर्ग के नागरिकों का सपना देखा था कि उनके पास घर हो और उन्हें अपनी रिटायरमेंट तक इंतजार न करना पड़े।

Credit: HDFC

​ पद्म भूषण से संम्मानित​

भारत के होम फाइनेंस इंडस्ट्री में आगे पद्म भूषण से संम्मानित स्वर्गीय श्री पारेख ने एचडीएफसी लिमिटेड की मजबूत नींव बनाई।

Credit: HDFC

​ एचडीएफसी बैंक के मर्जर की घोषणा​

4 अप्रैल, 2022 को भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, एचडीएफसी लिमिटेड और भारत में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक के मर्जर की घोषणा की गई।

Credit: HDFC

​बैंक का नेटवर्क 3,836 शहरों/कस्बों तक​

31 जुलाई, 2024 तक बैंक का नेटवर्क 3,836 शहरों/कस्बों में 8883 शाखाओं और 21,080 एटीएम/कैश रिसाइक्लर मशीन (नकद जमा और निकासी) तक फैल चुका है। आज बैंक का मार्केट कैप 12.65 लाख करोड़ है।

Credit: HDFC

Thanks For Reading!

Next: ​पहले 16 आनों में विभाजित था भारतीय रुपया, कब बांटा गया 100 पैसों में​