अमेरिका का सबसे बड़ा 'जमीदार' कौन, भारत वाले से छोटा या बड़ा

Kashid Hussain

May 14, 2024

​ देश का सबसे बड़ा जमींदार​

भारत में गोदरेज परिवार को देश का सबसे बड़ा जमींदार कहा जा सकता है

Credit: BCCL/Canva

​3400 एकड़ जमीन​

गोदरेज परिवार के पास 3400 एकड़ जमीन है। गोदरेज ग्रुप के बंटवारे में ये जमीन Godrej & Boyce को मिलेगी

Credit: BCCL/Canva

कॉग्निजेंट का बड़ा फरमान

​बिल गेट्स​

मगर क्या आप अमेरिका के सबसे बड़े जमींदार के बारे में जानते हैं। अमेरिका में बिल गेट्स के पास सबसे अधिक खेती वाली प्राइवेट जमीन या फार्मलैंड है

Credit: BCCL/Canva

​2.42 लाख एकड़ फार्मलैंड​

बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा के पास 2021 में 2.42 लाख एकड़ फार्मलैंड थी

Credit: BCCL/Canva

​लुइसियाना में 69,071 एकड़ जमीन​

2021 में ही बिल और मेलिंडा का तलाक हो गया। फोर्ब्स के अनुसार 2.42 लाख एकड़ में से लुइसियाना में 69,071 एकड़ जमीन है

Credit: BCCL/Canva

​नेब्रास्का में 20,588 एकड़ जमीन​

वहीं अर्कांसस में 47,927 एकड़ और नेब्रास्का में 20,588 एकड़ जमीन है

Credit: BCCL/Canva

​66000 वर्ग फीट में फैला घर ​

बिल गेट्स का घर ही 66000 वर्ग फीट में फैला है। उनके घर का नाम Xanadu 2.0 है

Credit: BCCL/Canva

​घुड़सवारी वाला एस्टेट​

उनके पास कैलिफोर्निया में मेंशन और फ्लोरिडा में एक घुड़सवारी वाला एस्टेट भी है

Credit: BCCL/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये बिहारी है मेटल किंग, कभी बेचता था कबाड़, आज 1.54 करोड़कामालिक

ऐसी और स्टोरीज देखें