Oct 21, 2024
अदार पूनावाला करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की 50 प्रतिशत के हिस्सेदारी 1000 करोड़ रुपये में खरीद रहे हैं।
Credit: Instagram/natasha-poonawalla
इस डील से करण जौहर की फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन फ्लैगशिप धर्मा प्रोडक्शन की वैल्यू 2000 करोड़ रुपये हो जाएगी
Credit: Instagram/natasha-poonawalla
ऐसे में लोग अदार पूनावाला कौन हैं, क्या करते हैं और उनकी दौलत कितनी है इसके बारे में जानना चाहते हैं।
Credit: Instagram/natasha-poonawalla
अदार पूनावाला वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO और अरबपति कारोबारी हैं।
Credit: Instagram/natasha-poonawalla
पूनावाला लगातार अपना बिजनेस पोर्टफोलियों बढ़ा रहे हैं और फाइनेंशियल सर्विस, रियल एस्टेट और होटल के अलावा अन्य सेक्टर में भी अपना बिजनेस फैला रहे हैं।
Credit: Instagram/natasha-poonawalla
सीरम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर अदार पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला हैं जिनकी नेटवर्थ 24.3 बिलियन डॉलर (करीब 2,04,120 करोड़ रु) है।
Credit: Instagram/natasha-poonawalla
अदार पूनावाला की पत्नी का नाम नताशा पूनावाला है वह सीरम इस्ट्रीट्यूट में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करती हैं।
Credit: Instagram/natasha-poonawalla
साल 2023 में अदार पूनावाला ने 1,440 करोड़ रुपये में लंदन में प्रॉपर्टी खरीदी थी जो लंदन की उस साल दूसरी सबसे महंगी बिक्री थी।
Credit: Instagram/natasha-poonawalla
Thanks For Reading!
Find out More