Oct 21, 2024

कौन है Adar Poonawalla, करण जौहर को 'दिए' 1000 करोड़

Ashish Kushwaha

करन जौहर

अदार पूनावाला करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की 50 प्रतिशत के हिस्सेदारी 1000 करोड़ रुपये में खरीद रहे हैं।

Credit: Instagram/natasha-poonawalla

धर्मा प्रोडक्शन

इस डील से करण जौहर की फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन फ्लैगशिप धर्मा प्रोडक्शन की वैल्यू 2000 करोड़ रुपये हो जाएगी

Credit: Instagram/natasha-poonawalla

अदार पूनावाला कौन हैं

ऐसे में लोग अदार पूनावाला कौन हैं, क्या करते हैं और उनकी दौलत कितनी है इसके बारे में जानना चाहते हैं।

Credit: Instagram/natasha-poonawalla

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

अदार पूनावाला वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO और अरबपति कारोबारी हैं।

Credit: Instagram/natasha-poonawalla

अपना बिजनेस फैला रहे

पूनावाला लगातार अपना बिजनेस पोर्टफोलियों बढ़ा रहे हैं और फाइनेंशियल सर्विस, रियल एस्टेट और होटल के अलावा अन्य सेक्टर में भी अपना बिजनेस फैला रहे हैं।

Credit: Instagram/natasha-poonawalla

साइरस पूनावाला की नेटवर्थ

सीरम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर अदार पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला हैं जिनकी नेटवर्थ 24.3 बिलियन डॉलर (करीब 2,04,120 करोड़ रु) है।

Credit: Instagram/natasha-poonawalla

अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला

अदार पूनावाला की पत्नी का नाम नताशा पूनावाला है वह सीरम इस्ट्रीट्यूट में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करती हैं।

Credit: Instagram/natasha-poonawalla

लंदन में प्रॉपर्टी

साल 2023 में अदार पूनावाला ने 1,440 करोड़ रुपये में लंदन में प्रॉपर्टी खरीदी थी जो लंदन की उस साल दूसरी सबसे महंगी बिक्री थी।

Credit: Instagram/natasha-poonawalla

Thanks For Reading!

Next: भारत में है एशिया की सबसे बड़ी चॉकलेट फैक्ट्री, यहीं बनती हैं Dairy Milk, 5 Star