Nov 30, 2023
2005 में अजय सिंह ने स्पाइसजेट की शुरुआत की थी ताकि लोगों को किफायती फ्लाइट मुहैया कराई जा सके। स्पाइसजेट की मार्केट कैप 3053 करोड़ है
Credit: BCCL
2010 तक उन्होंने स्पाइसजेट को सफल एयरलाइन बना दिया और इससे बाहर निकल गए। मगर 2015 तक एयरलाइन की हालत खराब हो गई
Credit: BCCL
तब स्पाइसजेट को बचाने के लिए अजय ने इसे दोबारा खरीदा। 2023 में भी अजय के एयरलाइन में 500 करोड़ डालने की खबर आई
Credit: BCCL
अब फिर से स्पाइसजेट 833 करोड़ जुटाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी के प्रमोटर अजय ग्लोबल फंड्स से बातचीत कर रहे हैं
Credit: BCCL
यानी स्पाइसजेट के बुरे दिनों में भी अजय इसका साथ नहीं छोड़ रहे हैं। 57 वर्षीय अजय एविएशन सेक्टर में बड़ा नाम हैं
Credit: BCCL
अजय सिंह दिल्ली में पले-बढ़े और सेंट कोलम्बा स्कूल से पढ़ाई की, जहां वे क्रिकेट और हॉकी टीम के कप्तान रहे
Credit: BCCL
उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग, अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एमबीए और दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की
Credit: BCCL
वे एक ब्यूरोक्रेट रहे हैं और दिल्ली की सरकारी बस कॉरपोरेशन DTC को घाटे से निकालने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स