Jan 26, 2023

...जब एक नजर में माधुरी पर दिल दे बैठे थे अशनीर ग्रोवर, ऐसे हुई थी मुलाकात

Medha Chawla

माधुरी जैन से तब शादी करना चाहते थे

भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर हैं। वह माधुरी जैन पर एक नजर में दिल दे बैठे थे, जिनसे आगे चलकर उनकी शादी हुई। आइए, जानते हैं उनके बारे में:

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

माधुरी को घूमने का है शौक

माधुरी दो बच्चों की मां होने के साथ अशनीर की ट्रैवल पार्टनर और काम में सहयोगी रही हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अशनीर की पत्नी ने किस चीज की है पढ़ाई?

माधुरी ने अपनी अंडरग्रैजुएट डिग्री दिल्ली के एनआईएफटी से हासिल की थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नामी ब्रांड्स के साथ कर चुकी हैं काम

माधुरी के करिअर की शुरुआत सत्य पॉल सरीखे बड़े ब्रांड्स के साथ हुई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अशनीर के काम को बढ़ाने के लिए भी जमकर किया काम

बाद में वह अपने पति के वेंचर के साथ जुड़ीं। भारत पे में वह ऑपरेशंस और फंक्शनैलिटी डिपार्टमेंट का काम-काज देखती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कोचिंग क्लास में दोनों की हुई थी मुलाकात

दरअसल, वे दोनों दिल्ली में करिअर लॉन्चर (कोचिंग) में मिले थे और उसके बाद दोनों की शादी हो गई।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अशनीर की पत्नी को 13 साल का है काम का अनुभव

13 साल का वर्क एक्सपीरियंस रखने वाली जैन सीनियर डिजाइनर और इंपैनल्ड डिजाइनर पदों पर रह चुकी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बिजनेस को यूं छुआया आसमान!

रोचक बात है कि माधुरी ने अशनीर के 21,300 करोड़ की नेटवर्थ बनाने में खासा मदद की थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दंपति इस चीज के हैं काफी शौकीन

माधुरी और उनके पति चाय के बड़े शौकीन हैं। हालांकि, उनके घर में एक बार भी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कब हुई थी दोनों की शादी?

माधुरी से अशनीर की शादी चार जुलाई, 2006 को हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और बेटी शामिल हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: Union Budget से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप?