​जानें क्या करते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स, अंबानी-जुकरबर्ग-मस्क से बेहद अलग है काम

Prashant Srivastav

Apr 28, 2023

बर्नाड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनके पास 236 अरब डॉलर की दौलत है।

Credit: AP

अर्नाल्ट की कंपनी LVMH के दुनिया भर में 75 से ज्यादा फैशन और कॉस्मेटिक ब्रांड हैं।

Credit: LVMH-Website

LVMH के पास लुई वितॉन और सीफोरा जैसे लग्जरी ब्रांड हैं।

Credit: AP

अर्नाल्ट ने अमेरिकन ज्वैलरी ब्रांड टिफैनी को 15.8 अरब डॉलर में खरीदा था।

Credit: LVMH-website

अर्नाट के 5 बच्चे हैं और साम्राज्य सौंपने के लिए वह उनके इंटरव्यू कर रहे हैं।

Credit: BCCL

अर्नाट का कारोबार बाकी रईसों से अलग है।जैसे एलन मस्क IT,टेक स्पेस आदि के बिजनेस में हैं।

Credit: BCCL

मुकेश अंबानी मुख्य रुप से पेट्रो केमिकल्स और टेलिकॉम बिजनेस में हैं।

Credit: BCCL

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग आईटी और टेक के बिजनेस में हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं निखिल मेसवानी, जिन्हें मिलती है मालिक अंबानी से ज्यादा सैलरी