Dec 24, 2022

IAS बनना चाहती थीं चंदा कोचर, पर बन गईं बड़ी बिजनेस वुमेन

Medha Chawla

पति के साथ की गईं अरेस्ट

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर 24 दिसंबर, 2022 को अरेस्ट हुईं। 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक की ओर से दिए लोन में उन पर धोखाधड़ी करने का आरोप है।

Credit: BCCL

बचपन में बनना चाहती थीं...

राजस्थान की कोचर बचपन में सिविल सेवाओं में जाना चाहती थीं, पर बड़ी हुईं तो उन्होंने फाइनेंस सेक्टर को चुना। उन्होंने मुंबई से बीकॉम, कॉस्ट अकाउंटैंसी और मैनेजमेंट स्टडीज की पढ़ाई की है।

Credit: BCCL

25 साल के सफर में ट्रेनी से बनीं सीईओ

वह जब 22 साल की थीं, तब आईसीआईसीआई में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी जुड़ी थीं और 47 साल की उम्र आते-आते वह इसी बैंक की सीईओ बन गईं।

Credit: BCCL

यूं रच दिया था इतिहास

किसी भारतीय बैंक की हेड (प्रमुख) होकर न केवल उन्होंने इतिहास रचा बल्कि समूची भारतीय रिटेल बैंकिंग इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया।

Credit: BCCL

प्रभावशाली लोगों में थीं शुमार!

उन्हें 2011 में पद्म भूषण से नवाजा गया। फिर टाइम मैग्जीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में साल 2015 में शामिल किया गया था।

Credit: BCCL

प्रभावशाली औरतों में होती थी गिनती

वह इसी साल (2015) में वह फोर्ब्स इंडिया की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में 36वें पायदान पर थीं।

Credit: BCCL

कौन-कौन है परिवार में?

चंदा कोचर मुंबई में रहती हैं और उनके परिवार में कारोबारी पति दीपक कोचर हैं। वह उनके बिजनेस स्कूलमेट रहे हैं। दोनों के दो बच्चे हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: IPL Auction 2023 में इतने हजार करोड़ों का लगेगा खिलाड़ियों पर दांव