कौन बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, 700 करोड़ में तैयार होगा 'अजूबा'

Kashid Hussain

Nov 11, 2024

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर

वृंदावन में बन रहा वृंदावन चंद्रोदय मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा। इसका निर्माण दिसंबर 2027 तक पूरा हो सकता है

Credit: VCM/Instagram

ऊंचाई करीब 220 मीटर

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर की ऊंचाई करीब 220 मीटर होगी। इस मंदिर को InGenious Studio ने डिजाइन किया है

Credit: VCM/Instagram

प्याज फिर महंगा

चैपमैन टेलर

चैपमैन टेलर को मंदिर के लिए प्रमुख डिजाइन कंसल्टेंसी सर्विसेज देने की जिम्मेदारी दी गई है

Credit: VCM/Instagram

67 एकड़ में फैला होगा

मंदिर परिसर 67 एकड़ में फैला होगा और इसका बिल्ट एरिया 2.5 मिलियन वर्ग फीट होगा। ये मंदिर 70 मंजिला होगा

Credit: VCM/Instagram

700 करोड़ रु की लागत

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर को करीब 700 करोड़ रु की लागत से बनाया जा रहा है

Credit: VCM/Instagram

दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्मारक

ये मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्मारक भी होगा। मंदिर का निर्माण इस्कॉन बेंगलुरु कर रहा है

Credit: VCM/Instagram

भव्य साउंड-लाइट शो

मंदिर में कृष्ण हेरिटेज म्यूजियम, भव्य साउंड-लाइट शो, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल, वेस्ट रीसाइक्लिंग सिस्टम और गार्डन भी होंगे

Credit: VCM/Instagram

स्ट्रक्चर की सेफ्टी

मंदिर के डिजाइन में भूकंप और विंड लोड को ध्यान में रखा गया है, जिससे इतने ऊंचे स्ट्रक्चर की सेफ्टी सुनिश्चित होगी

Credit: VCM/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पेप्सी-कोका कोला पर भारी इंडिया की कैम्पा कोला, मुकेश अंबानी ने लगाया ऐसा दिमाग​

ऐसी और स्टोरीज देखें