Nov 11, 2024
वृंदावन में बन रहा वृंदावन चंद्रोदय मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा। इसका निर्माण दिसंबर 2027 तक पूरा हो सकता है
Credit: VCM/Instagram
वृंदावन चंद्रोदय मंदिर की ऊंचाई करीब 220 मीटर होगी। इस मंदिर को InGenious Studio ने डिजाइन किया है
Credit: VCM/Instagram
चैपमैन टेलर को मंदिर के लिए प्रमुख डिजाइन कंसल्टेंसी सर्विसेज देने की जिम्मेदारी दी गई है
Credit: VCM/Instagram
मंदिर परिसर 67 एकड़ में फैला होगा और इसका बिल्ट एरिया 2.5 मिलियन वर्ग फीट होगा। ये मंदिर 70 मंजिला होगा
Credit: VCM/Instagram
वृंदावन चंद्रोदय मंदिर को करीब 700 करोड़ रु की लागत से बनाया जा रहा है
Credit: VCM/Instagram
ये मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्मारक भी होगा। मंदिर का निर्माण इस्कॉन बेंगलुरु कर रहा है
Credit: VCM/Instagram
मंदिर में कृष्ण हेरिटेज म्यूजियम, भव्य साउंड-लाइट शो, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल, वेस्ट रीसाइक्लिंग सिस्टम और गार्डन भी होंगे
Credit: VCM/Instagram
मंदिर के डिजाइन में भूकंप और विंड लोड को ध्यान में रखा गया है, जिससे इतने ऊंचे स्ट्रक्चर की सेफ्टी सुनिश्चित होगी
Credit: VCM/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स