मेहुल चोकसी: डायमंड किंग से भगोड़ा बनने की कहानी

Apr 14, 2025

मेहुल चोकसी: डायमंड किंग से भगोड़ा बनने की कहानी

Ramanuj Singh
​बिजनेस की शुरुआत​

​​बिजनेस की शुरुआत​​

मेहुल चोकसी एक सफल हीरा व्यापारी था और गीतांजलि जेम्स लिमिटेड का मालिक था। उसकी कंपनी का कारोबार भारत और विदेशों में भी फैला हुआ था।

Credit: pti/x/istock

​ज्वेलरी इंडस्ट्री में बड़ा नाम​

​​ज्वेलरी इंडस्ट्री में बड़ा नाम​​

चोकसी का नाम भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता था। उसकी कंपनी के ब्रांड्स जैसे नक्षत्र, अस्मी, और गिली काफी लोकप्रिय थे।

Credit: pti/x/istock

​गीतांजलि जेम्स लिमिटेड का अंतरराष्ट्रीय विस्तार​

​​गीतांजलि जेम्स लिमिटेड का अंतरराष्ट्रीय विस्तार​​

चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड ने अपनी पहुंच सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रखी थी, बल्कि अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट में भी इसके शोरूम्स थे।

Credit: pti/x/istock

​लोन घोटाला में फंंसे​

2018 में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ, जिसमें मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी का नाम सामने आया। दोनों ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (LoUs) का उपयोग किया और विदेशी बैंकों से भारी लोन लिया, जिसे चुकाया नहीं गया।

Credit: pti/x/istock

You may also like

अरबपतियों की पहली नौकरी क्या, किसी ने तर...
75000 रु पर आ सकता है GOLD ! सब्र करने प...

​​घोटाले का खुलासा​​

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाला करीब 14000 करोड़ रुपये से भी अधिक का था, जो भारतीय बैंकिंग सिस्टम के लिए एक बड़ा धक्का था। चोकसी का नाम इस घोटाले में प्रमुख रूप से था।

Credit: pti/x/istock

​​भारत से फरार​​

जब घोटाले का पर्दाफाश हुआ, तो मेहुल चोकसी भारत छोड़कर भाग गया। उसने एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली और वहीं छिपा हुआ था।

Credit: pti/x/istock

​​भगोड़ा घोषित​​

भारत सरकार ने चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया और उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI ने कई मामले दर्ज किए।

Credit: pti/x/istock

​​ गिरफ��तारी​​

2021 में मेहुल चौकसी को डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया, जब वह एंटीगुआ से भागकर क्यूबा जाने की कोशिश कर रहा था। अब फिर बेल्जियम मेंं गिरफ्तार किया गया।

Credit: pti/x/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अरबपतियों की पहली नौकरी क्या, किसी ने तराशे हीरे, तो कोई बेचता था पेट्रोल

ऐसी और स्टोरीज देखें