Nov 13, 2024

कौन हैं राजन शॉ? रतन टाटा की 10000 करोड़ की संपत्ति में है नाम

Ramanuj Singh

वसीयत के मुताबिक रतन टाटा की संपत्ति 10000 करोड़

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की व्यक्तिगत संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। जो उनकी वसीयत से पता चलता है।

Credit: X/Times-now

संपत्ति के हिस्सेदारों में भाई समेत कई लोग

रतन टाटा ने अपनी संपत्ति का एक हिस्सा अपने भाई जिमी टाटा, अपनी सौतेली बहनों शिरीन और डीनना जीजीभॉय और अपने करीबी अन्य लोगों को आवंटित किया है।

Credit: X/Times-now

संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा परोपकार के लिए

रतन टाटा की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनके फाउंडेशन, रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (RTEF) को भी जाएगा। जो टाटा समूह की परोपकार की परंपरा के अनुरूप है।

Credit: X/Times-now

वसीयत में रसोईये राजन शॉ का भी जिक्र

रतन टाटा ने अपने वसीयत में अपने रसोइये राजन शॉ और बटलर सुब्बैया का भी जिक्र किया। उनके लिए विदेश यात्राओं के दौरान डिजाइनर कपड़े खरीदते थे।

Credit: X/Times-now

वसीयत में डॉगी टीटो का भी जिक्र

रतन टाटा ने अपनी वसीयत में अपने डॉगी जर्मन शेफर्ड, टीटो की आजीवन देखभाल सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रावधान किए हैं।

Credit: X/Times-now

डॉगी टीटो की देखभाल की जिम्मेदारी राजन शॉ को

डॉगी टीटो की देखभाल की जिम्मेदारी टाटा के लंबे समय से रसोइए रहे राजन शॉ को दी गई है, जो जर्मन शेफर्ड की बाकी की जिंदगी भर देखभाल करेंगे।

Credit: X/Times-now

रतन टाटा के लिए मनपसंद खाना पकाते थे राजन शॉ

रसोइये राजन शॉ रतन टाटा के लिए पंसद का खाना बनाते थे। उनमें खट्टा-मीठा मसूर दाल, मटन पुलाव दाल और बेक्ड कस्टर्ड जैसे प्रामाणिक पारसी व्यंजन शामिल थे।

Credit: X/Times-now

रतन टाटा की प्रॉपर्टी में ये भी

रतन टाटा की संपत्ति में अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट बंगला, मुंबई के जुहू में दो मंजिला मकान, 350 करोड़ रुपये की एफडी और टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 0.83 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है।

Credit: X/Times-now

वसीयत में नजर आती हैं दयालुता और स्नेह

रतन टाटा की वसीयत में कई सोची-समझी व्यवस्थाएं शामिल हैं, जो उनके करीबी लोगों के प्रति उनकी दयालुता और गहरे स्नेह को दर्शाती हैं।

Credit: X/Times-now

350वें अमीर भारतीय थे रतन टाटा

अगस्त 2024 में जारी हुरुन इंडिया की लेटेस्ट अमीरों की लिस्ट के अनुसार, दिवंगत टाटा 7,900 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीयों में 350वें स्थान पर थे।

Credit: X/Times-now

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में गुलाब के फूलों की कीमत कितनी, भारत के मुकाबले कम या ज्यादा