Aug 13, 2024
पवन ऊर्जा (Wind Energy) कंपनी और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के बारे में तो आपने सुना ही होगा।
Credit: Suzlon-Energy
इस समय सुजलॉन एनर्जी निवेशकों को शेयर मार्केट में मल्टीबैगर रिटर्न देने की वजह से काफी पॉपुलर हो रहा है।
Credit: Suzlon-Energy
सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर भारत में मैकेनिकल इंजीनियर तुलसी तांती हैं।
Credit: Suzlon-Energy
तुलसी तांती को "भारत के पवन पुरुष" के रूप में जाना जाता है, भारत की ग्रीन एनर्जी की क्रांति में अहम भूमिका निभाई है।
Credit: Suzlon-Energy
सुजलॉन एनर्जी के चेयरमैन और डॉयरेक्टर विनोद तांती हैं वह दिवंगत तुलसी तांती के भाई हैं।
Credit: Suzlon-Energy
सुजलॉन ने 2003 में अपना पहला स्वदेशी रूप से विकसित WTG पेश किया, जिससे वह वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी बाजार में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में स्थापित हुआ।
Credit: Suzlon-Energy
सुजलॉन के पास छह महाद्वीपों में 12,960 से ज्यादा विंड टर्बाइन और भारत में 14 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं।
Credit: Suzlon-Energy
सुजलॉन एनर्जी लिमिडेट की शुरुआत 1995 में पुणे से हुई थी।
Credit: Suzlon-Energy
Thanks For Reading!
Find out More