Jul 26, 2024

कौन है Samsung का मालिक, APPLE का तो खूब सुना होगा

Ashish Kushwaha

​सैमसंग ​

सैमसंग की स्थापना 1969 में हुई, इसके कुछ समय बाद ही सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स दक्षिण कोरिया के सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर कंपनी में से एक बन गई है।

Credit: Twitter

Tech Mahindra

ऐसे बनी बड़ी कंपनी

इस अचीवमेंट की वजह उस समय इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री का नया-नया उभरना तो था ही साथ ही कंपनी ने अपने प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया था।

Credit: Twitter

​कोरिया सेमीकंडक्टर को भी खरीदा​

इस दौरान, सैमसंग ने कोरिया सेमीकंडक्टर को भी खरीद लिया जिसने कंपनी की चिप की जरूरतों को पूरा करने अहम भूमिका निभाई।

Credit: Twitter

​ एप्पल के CEO को सब जानते होंगे, लेकिन सैमसंग का कौन?​

इतनी पुरानी और बड़ी कंपनी होने के बावजूद एप्पल के CEO टिम कुक और फाउंडर जेफ बेजोस की तरह सैमसंग कंपनी के कर्ता-धर्ता का नाम ज्यादा चर्चा में नहीं रहता है।

Credit: Twitter

​सैमसंग के CEO का नाम ​

सैमसंग के CEO का नाम हान, जोंग ही हैं जो सैमसंग से 2011 से जुड़े हुए हैं और इन्हें 2022 में कंपनी का CEO बनाया गया है।

Credit: Twitter

​सैमसंग के फाउंडर​

सैमसंग की शुरुआता ली ब्यूंग-चुल ने 1938 में एक किराना ट्रेडिंग स्टोर के रूप में की थी।

Credit: Twitter

सैमसंग की ब्रांड वैल्यू ​

आज यह यह कंपनी 1.4 बिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ दुनिया के टॉप 5 ब्रांड में शामिल है।

Credit: Twitter

​AI- रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर​

सैमसंग ने 2021 में AI- रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर का पेश कर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में खुद को बेहतरीन कंपनी साबित किया है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में कमाई की नहीं रहती टेंशन, नहीं लगता इनकम टैक्स, सब-कुछ जीरो​