Oct 12, 2024

कौन हैं एंजेल वन के मालिक, कभी कर्ज में डूबे; फिर ऐसे खड़ी की 24000 Cr की कंपनी

Ashish Kushwaha

एंजेल वन

भारत के मशहूर शेयर ब्रोकर और दिग्गज कंपनी ‘एंजेल वन’ के बारे में तो आपने सुना ही होगा।

Credit: Instagram

बिड़ला के रेस्टोरेंट

12वीं तक पढ़ाई करने के बाद शेयर बाजार का चस्का लगा

महज 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद फाइनेंशियल सेक्टर में किस्मत आजमाने इसी एप के मालिक दिनेश ठक्कर की बात करेंगे।

Credit: Instagram

घर के जमे-जमाए बिजनेस में नहीं लगा मन

मुंबई के रहने वाले दिनेश ठक्कर के पिता का मुलुंड में कपड़ों का कारोबार था। ऐसे में उनके पास नौकरी के लिए यहां-वहां भटकने से कहीं अच्छा ऑप्शन अपने पुश्तैनी बिजनेस को संभालना था।

Credit: Instagram-/Dinesh-Thakkar

12वीं तक पढ़े फिर फाइनेंस सेक्टर में उतरने की सोची

12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद दिनेश ठक्कर का मन ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की तरफ लगने लगा।

Credit: Instagram-/Dinesh-Thakkar

20 की उम्र में स्टॉक मार्केट में की एंट्री

दिनेश ठक्कर ने जब पहली बार शेयर मार्केट में कदम रखा तो उनकी उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने 90 के दशक में जब शेयर मार्केट में एंट्री ली तो हर्षद मेहता का खूब नाम था।

Credit: Instagram-/Dinesh-Thakkar

3 लोगों के साथ मिलकर काम शुरू किया

दिनेश ठक्कर ने शुरुआत में 3 लोगों के साथ मिलकर काम शुरू किया। हालांकि, शेयर बाजार से उनकी कमाई तो दूर, उल्टा जेब से भरना पड़ता था।

Credit: Instagram-/Dinesh-Thakkar

1992 में हर्षद मेहता कांड के बाद हुआ बड़ा घाटा

1992 में शेयर बाजार का सबसे बड़ा घोटाला हर्षद मेहता कांड के चलते उन्हें भारी नुकसान हुआ।

Credit: Instagram-/Dinesh-Thakkar

किताबों से समझे शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव

शेयर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव को बेहतर ढंग से समझने के लिए किताबें पढ़ना शुरू कीं। इसके अलावा मार्केट के फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के लिए कुछ एक्सपर्ट्स से बातचीत कर उसके बारे में समझ डेवलप की।

Credit: Instagram-/Dinesh-Thakkar

24000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं दिनेश ठक्कर

दिनेश ठक्कर की ब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन स्टॉक मार्केट में लिस्ट है और फिलहाल उसका मार्केट कैप 24000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

Credit: Instagram-/Dinesh-Thakkar

Thanks For Reading!

Next: शिलाजीत से कम नहीं है ये सफेद चीज, भारत में कहां होता उत्पादन