Sep 23, 2024

कौन है BookMyShow का मालिक, कहां से होती है कमाई

Ashish Kushwaha

​ ऑनलाइन बुकिंग​

जब किसी मूवी, शो या किसी इवेंट के ऑनलाइन बुकिंग की बात होती है तो BookMyShow प्लेटफॉर्म का नाम आता है।

Credit: BookMyShow

​कौन है BookMyShow का मालिक​

आशीष हेमराजानी भारत के पॉपुलर ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow के CEO और को-फाउंडर हैं।

Credit: BookMyShow

​BookMyShow की पेरेंट कंपनी​

1999 में हेमराजानी और उनके दो मित्रों ने बिगट्री एंटरटेनमेंट की स्थापना की, जो BookMyShow की पेरेंट कंपनी है।

Credit: BookMyShow

​हेमराजानी एजुकेशन​

हेमराजानी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से मार्केटिंग में एमबीए भी किया है।

Credit: BookMyShow

BookMyShow पर सबसे ज्यादा किसकी हिस्सेदारी

बिगट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में रिलायंस की यूनिट नेटवर्क 18 इसमें 18 37% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरधारक है।

Credit: BookMyShow

इसलिए बनाया गया ​BookMyShow

BookMyShow के फाउंडर इवेंट के लिए सही टिकटिंग प्लेटफॉर्म की कमी होने निराश थे, जिसके कारण उन्होंने ये कंपनी बनाई।

Credit: BookMyShow

​BookMyShow पर मिलते हैं ये फीचर्स​

BookMyShow फिल्मों के लिए ऑनलाइन टिकट के साथ म्यूजिक कंसर्ट, खेल और नाट्य प्रस्तुतियों सहित लाइव मनोरंजन कार्यक्रमों का मैनेजमेंट करती है।

Credit: BookMyShow

आज इसके 5 करोड़ से ज्यादा ऐप डाउनलोड

आज इसके 5 करोड़ से ज्यादा ऐप डाउनलोड, 1.5 करोड़ से ज्यादा मंथली टिकट बुक हो रहे और 200 करोड़ से ज्यादा महीने में पेज व्यूज हैं।

Credit: BookMyShow

Thanks For Reading!

Next: श्रीलंका में कितना है सोने-चांदी का रेट, भारत से सस्ता या महंगा