Jan 16, 2025
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
Credit: Lilavatihospital
उन्होंने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ऐसे में हम आपको हॉस्पिटल के मालिक और कैसे शुरू हुई इसके बारे में बता रहे हैं
Credit: Lilavatihospital
मेहता फैमिली लीलावती अस्पताल की प्रमोटर है, जिसने अहमदाबाद में अपना पहला 'लीलावती फार्मेसी' स्टोर खोला है
Credit: Lilavatihospital
मेहता फैमिली के कई सदस्य लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में शामिल हैं
Credit: Lilavatihospital
इस ट्रस्ट की शुरुआत कीर्तिलाल मणिलाल मेहता ने अपनी पत्नी लीलावती मेहता की याद में की थी
Credit: Lilavatihospital
कीर्तिलाल एक डायमंड कारोबारी थे। छोटी उम्र में पिता को खोने के बाद उन्होंने कारोबार संभाला
Credit: Lilavatihospital
इस हॉस्पिटल को 1997 में शुरू किया गया, जबकि लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट 1978 में ही बन गया था
Credit: Lilavatihospital
इसके बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में कीर्तिलाल के बेटे किशोर और उनकी पत्नी चारू के अलावा मेहता परिवार के 8 और लोग शामिल हैं
Credit: lilavatihospital
आज हॉस्पिटल में 323 बेड, काफी बड़ा ICU, 12 ऑपरेशन थिएटर, 300 से अधिक कंसल्टेंट्स और करीब 1800 लोग सेवाएं देते हैं
Credit: lilavatihospital
इस हॉस्पिटल में बिग बी से SRK तक अपना इलाज करा चुके हैं। सलमान खान की मां सलमा भी इसी अस्पताल में भर्ती रह चुकी हैं
Credit: Lilavatihospital
Thanks For Reading!
Find out More