Dec 18, 2024

कौन है ये 'दुकानदार' जिसके यहां नीता अंबानी खुद साड़ी खरीदने गईं

Ashish Kushwaha

दुकान पर साड़ी खरीदने पहुंची

नीता अंबानी को हाल ही एक दुकान पर साड़ी खरीदने पहुंची।

Credit: Instagram/Angadioninsta

कौन सी दुकान है और उसका मालिक कौन है?

ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि वह कौन सी दुकान है और उसका मालिक कौन है?

Credit: Instagram/Angadioninsta

बेंगलुरु का फेमस लग्जरी साड़ी स्टोर

दरअसल नीता अंबानी ने बेंगलुरु के फेमस लग्जरी साड़ी स्टोर, द हाउस ऑफ़ अंगड़ी गई हुईं थी।

Credit: Instagram/Angadioninsta

के राधारमण

द हाउस ऑफ अंगड़ी (House of Angadi) के मालिक या CEO के राधारमण हैं, जो कि अपने शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं।

Credit: Instagram/Angadioninsta

साड़ी की वजह से रहते हैं चर्चा में

यह पहली बार नहीं जब के राधारमणयह चर्चा में हैं

Credit: Instagram/Angadioninsta

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

इसके पहले वह बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी के लिए हस्तनिर्मित ब्रोकेड सिल्क कांजीवरम साड़ी बना कर भी चर्चा में आए थे।

Credit: Instagram/Angadioninsta

नीता अंबानी द्वारा लिखा एक नोट

स्टोर ने खुशी जाहिर करते हुए नीता अंबानी द्वारा लिखा एक हस्तलिखित नोट भी साझा किया, जिसमें लिखा था, "यहां आकर और हमारी भारतीय विरासत का अनुभव करके बहुत अच्छा लगा।

Credit: Instagram/Angadioninsta

पुरुषों के लिए भी कपड़े

अंगडी में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कपड़ों के अलावा परफ्यूम, बैग और एक्सेसरीज़ जैसे उत्पादों मिलते हैं।

Credit: Instagram/Angadioninsta

Thanks For Reading!

Next: ​भारत के इस राज्य में होता है सबसे ज्यादा चांदी, जानें कहां कितना उत्पादन​