कितने में बना है अंबानी का अस्पताल, इस शख्स की बदौलत पूरा हुआ सपना

Kashid Hussain

Apr 19, 2024

​कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल ​

मुंबई का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल काफी फेमस है, जो कि रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप का हिस्सा है

Credit: Kokilaben-Dhirubhai-Ambani-Hospital/BCCL

​टीना अंबानी​

हॉस्पिटल की चेयरपर्सन रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी हैं

Credit: Kokilaben-Dhirubhai-Ambani-Hospital/BCCL

Vodafone Idea FPO

​डॉ नितु मांडके​

हॉस्पिटल प्रोजेक्ट की शुरुआत 1999 में डॉ नितु मांडके ने की थी, मगर 2003 में उनका देहांत हो गया

Credit: Kokilaben-Dhirubhai-Ambani-Hospital/BCCL

​रिलायंस ग्रुप ने प्रोजेक्ट किया पूरा​

उसके बाद मांडके फाउंडेशन ने रिलायंस ग्रुप से संपर्क किया, जिसने हॉस्पिटल प्रोजेक्ट को पूरा किया

Credit: Kokilaben-Dhirubhai-Ambani-Hospital/BCCL

​ 291 करोड़ रु की लागत से बना​

इस हॉस्पिटल को 291 करोड़ रु की लागत से बनाया गया था। ये हॉस्पिटल अंधेरी में 14 एकड़ में फैला है

Credit: Kokilaben-Dhirubhai-Ambani-Hospital/BCCL

​हॉस्पिटल में 750 बेड​

2009 में खुले इस हॉस्पिटल में 750 बेड हैं। इस हॉस्पिटल में एशिया का पहला 3-रूम इंट्रा-ऑपरेटिव एमआरआई सुइट है

Credit: Kokilaben-Dhirubhai-Ambani-Hospital/BCCL

​कोकिलाबेन अंबानी​

अस्पताल का नाम धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी के नाम पर रखा गया है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर थे

Credit: Kokilaben-Dhirubhai-Ambani-Hospital/BCCL

​नवी मुंबई और इंदौर में भी हॉस्पिटल​

अब इस चेन के 3 हॉस्पिटल हो गए हैं। इनमें मुंबई के अलावा नवी मुंबई और इंदौर में भी एक-एक हॉस्पिटल है

Credit: Kokilaben-Dhirubhai-Ambani-Hospital/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितने में मिलता है 1 लीटर दूध, जानें बिजली से लेकर LPG तक के रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें