May 9, 2024
भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग पीर पंजाल रेलवे टनल है, जिसे बनिहाल-काजीगुंड रेलवे टनल भी कहा जाता है
Credit: BCCL/iStock
11.21 किमी लंबी इस सुरंग को 2005 से 2013 के बीच हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी और इरकॉन ने 1000 करोड़ रु की लागत से बनाया था
Credit: BCCL/iStock
इस टनल से बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी सिर्फ 11 किमी रह गई। 8.4 मीटर चौड़ी सुरंग में 3 मीटर चौड़ी सड़क है
Credit: BCCL/iStock
इस टनल से पहले कश्मीर घाटी में बनिहाल-बारामुला रेलवे सेक्शन बर्फबारी के चलते महीनों तक प्रभावित रहता था
Credit: BCCL/iStock
यह टनल क्षेत्र में एक अहम ट्रांसपोर्टेशन लिंक के रूप में काम करती है और कश्मीर के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
Credit: BCCL/iStock
पीर पंजाल रेलवे टनल को बनाने के लिए करीब दस लाख घन मीटर मैटेरियल की खुदाई की गई थी
Credit: BCCL/iStock
पीर पंजाल रेलवे टनल में न्यू ऑस्ट्रियाई टनलिंग मेथड (एनएटीएम) का उपयोग हुआ, जो भारत में इस तकनीक को यूज करने वाली पहली बड़ी परियोजना थी
Credit: BCCL/iStock
एनएटीएम के तहत जैसे-जैसे खुदाई बढ़ती है, वैसे-वैसे रॉक सपोर्ट को सिस्टेमैटिकली स्थापित किया जाता है, जिससे निर्माण के दौरान ज्यादा सेफ्टी रहती है
Credit: BCCL/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स