भारत-पाक मैच का स्टेडियम हो जाएगा 'गायब', इसने 250 करोड़ में बनाया मॉड्युलर टाइप

Kashid Hussain

Jun 9, 2024

​टी-20 वर्ल्ड कप 2024​

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच एक मेकशिफ्ट स्टेडियम में होगा

Credit: TNN/Twitter

​पहला मॉड्युलर स्टेडियम​

ये क्रिकेट का पहला मॉड्युलर स्टेडियम है, जिसे 250 करोड़ रु की लागत से तैयार किया गया है

Credit: TNN/Twitter

Torrent Power शेयर टार्गेट

​असेंबल होने वाले एलिमेंट्स से तैयार​

इसकी पिच से स्टैंड तक सबकुछ असेंबल किया गया है। ये सब अस्थाई हैं, जो स्टील और आसानी से असेंबल होने वाले एलिमेंट्स से तैयार हुए हैं

Credit: TNN/Twitter

​बन जाएगा पार्क​

नसाउ काउंटी के इस मॉड्युलर स्टेडियम को तैयार करने में समय और पैसा दोनों की बचत हुई। वर्ल्ड कप के बाद ये फिर से पार्क बन जाएगा

Credit: TNN/Twitter

​पॉपुलस कंपनी ने डिजाइन किया​

इस स्टेडियम को पॉपुलस कंपनी ने डिजाइन किया, जबकि द पार्कर कंपनी और एरिना इवेंट सर्विसेज ने इसका इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टॉल किया

Credit: TNN/Twitter

​34 देशों में 1325 स्टेडियम बनाए​

पॉपुलस कंपनी 34 देशों में 1325 स्टेडियम बना चुकी है। बीते 40 सालों से ये इसी सेगमेंट में काम कर रही है

Credit: TNN/Twitter

​पॉपुलस कंपनी के सीईओ​

Earl Santee पॉपुलस कंपनी के फाउंडर्स में से एक और सीईओ हैं

Credit: TNN/Twitter

​पिच और आउटफील्ड​

यूएस के द लैंडटेक ग्रुप ने स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड बनाई और एडिलेड ओवल टर्फ सॉल्यूशंस कंपनी ने ड्रॉप-इन पिच बनाने में मदद की

Credit: TNN/Twitter

​मैंटेनेंस लागत ​

स्टेडियम की मैंटेनेंस लागत बहुत होती है। मगर मॉड्युलर स्टेडियम को मैंटेन नहीं करना होता, क्योंकि बाद में वहां खाली जमीन रह जाती है

Credit: TNN/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका में कितना कमाते हैं भारतीय,जानें चीनी-पाकिस्तानी आगे या पीछे

ऐसी और स्टोरीज देखें