Nov 3, 2023
रिलायंस समूह ने मुंबई में देश का अपना सबसे बड़ा लग्जरी मॉल, जियो वर्ल्ड प्लाजा खोल दिया है। जिसके मालिक मुकेश अंबानी हैं ।
Credit: Instagram/Jioworldplaza
नीता अंबानी इसकी खूबसूरती और खासियत देख इसे दुनिया का बेस्ट मॉल बनाना चाहती हैं।
Credit: Twitter
यह 7,50,000 वर्ग फुट में फैला है और चार बड़े लेवल पर फैले इस मॉल में 24 लग्जरी ब्रांड आउटलेट हैं।
Credit: Instagram/Jioworldplaza
नवंबर से अप्रैल के बीच 42 अन्य आउटलेट शुरू होने वाले हैं, जिसमें भारतीय बाजार में कई फेमस इंटरनेशनल ब्रांड जैसे वैलेंटिनो, वर्साचे और टिफ़नी एंड कंपनी का डेब्यू होगा।
Credit: Instagram/Jioworldplaza
जियो वर्ल्ड प्लाजा, एक लग्जरी मॉल के अलावा, देखने में वास्तुशिल्प के किसी चमत्कार से कम नहीं लगता है।
Credit: Instagram/Jioworldplaza
इस मॉल को अमेरिका की टीवीएस और रिलायंस टीम ने डिजाइन किया है जो कमल के फूल और प्रकृति के एलीमेंट से प्रेरित है।
Credit: Instagram/Jioworldplaza
मॉल में लुई वुइटन, गुच्ची, कार्टियर, डायर, बुल्गारी और मुजी जैसे फेमस ब्रांडों के स्टोर्स हैं।
Credit: Instagram/Jioworldplaza
जियो वर्ल्ड प्लाजा किराए की बात करे यहां लुई वुइटन अपनी संपत्ति के लिए 40.50 लाख रुपये का मंथली किराया देगा।
Credit: Instagram/Jioworldplaza
जबकि डायर 3,317 वर्ग फुट जगह के लिए 21.56 लाख रुपये के किराए का पेमेंट करेगा।
Credit: Instagram/Jioworldplaza
Thanks For Reading!
Find out More