​इसने बनाई वंदे भारत स्लीपर, भारत में आज तक नहीं बनी ऐसी ट्रेन

Prashant Srivastav

Nov 1, 2023

अब वंदे भारत स्लीपर में करिए सफर

अगले साल आप वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर कर सकेंगे। और इसकी जो झलक आई हैं, उससे साफ है कि आज तक इस तरह की ट्रेन भारत में नहीं बनी है।

Credit: Twitter/Bccl

IND vs SA LIVE SCORE

ऐसा होगा फर्स्ट AC

रेलवे ने जो फर्स्ट AC कोच का जो लुक शेयर किया है, वह काफी लुभावना है। जो दुनिया की किसी भी ट्रेन को मात दे सकता है।​

Credit: Twitter/Bccl

बढ़ गए LPG के दाम

थ्री-टियर भी मस्त

एसी थ्री टियर भी लग्जरी लुक देता है। यात्रियों की सुविधाओंं का खास ध्यान रखा गया है। हर ट्रेन में 11 थ्री टियर एसी कोच होंगे।

Credit: Twitter/Bccl

4 एसी 2 टियर

इसी तरह हर स्लीपर ट्रेन में 4 एसी 2 टियर लगाए जाएंगे। जबकि फर्स्ट एसी का एक कोच होगा।

Credit: Twitter/Bccl

राजधानी की जगह

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आने वाले समय में राजधानी ट्रेन की जगह लेगी।

Credit: Twitter/Bccl

इसने बनाया

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इंटीगरल कोच फैक्ट्री बना रही है।

Credit: Twitter/Bccl

बीईएमएल का कमाल

इंटीगरल कोच फैक्ट्री के अलावा बीईएमएल भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के निर्माण में शामिल है।

Credit: Twitter/Bccl

रेलवे की बदलेगी सूरत

साफ है पहले वंदे भारत और अब वंदे भारत स्पीलर ट्रेन रेलवे की सूरत बदलने के लिए तैयार हैं।

Credit: Twitter/Bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुकेश अंबानी कभी न होते इतने अमीर, अगर लाइफ में न आता ये टर्निंग प्वाइंट

ऐसी और स्टोरीज देखें