इन 2 ने बनाया वंदे भारत का मेट्रो वर्जन, जानें कब से कर सकेंगे सफर

Kashid Hussain

May 2, 2024

​वंदे मेट्रो​

वंदे भारत ट्रेन के बाद वंदे मेट्रो भी पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। पहली वंदे मेट्रो की तस्वीरें सामने आ गई हैं

Credit: BCCL/Twitter

​कम्फर्ट के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं​

वंदे मेट्रो में भी यात्रियों के कम्फर्ट के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी। इंडियन रेलवे के मुताबिक वंदे मेट्रो जुलाई 2024 में ट्रायल के लिए तैयार होगी

Credit: BCCL/Twitter

एमके प्रोडक्ट्स IPO सब्सक्रिप्शन

​रेल कोच फैक्ट्री और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री​

वंदे मेट्रो के प्रोटोटाइप को रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई तैयार कर रही हैं

Credit: BCCL/Twitter

​RCF के जनरल मैनेजर​

RCF के जनरल मैनेजर हैं एस श्रीनिवास, जबकि ICF के जनरल मैनेजर यू. सुब्बा राव हैं

Credit: BCCL/Twitter

​आधुनिक कोच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट​

मार्च 1988 में अपना पहला कोच बनाने के बाद, आरसीएफ भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी और सबसे आधुनिक कोच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बन गई

Credit: BCCL/Twitter

​43,000 से अधिक कोच बनाए​

इस समय 43,000 से अधिक आरसीएफ के बनाए कोच देश में पटरियों पर दौड़ रहे हैं

Credit: BCCL/Twitter

​शुरुआती प्रोडक्शन यूनिट्स में से एक ​

आईसीएफ स्वतंत्र भारत की सबसे शुरुआती प्रोडक्शन यूनिट्स में से एक है। इसकी शुरुआत भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी

Credit: BCCL/Twitter

​ट्रायल के लिए तैयार​

वंदे मेट्रो की पहली बेसिक यूनिट हाल ही में आरसीएफ कपूरथला में ट्रायल के लिए तैयार हुई थी

Credit: BCCL/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या था रिलायंस का पुराना नाम, जिसे चलाते थे धीरूभाई अंबानी

ऐसी और स्टोरीज देखें