Apr 25, 2024
यशराज स्टूडियोज भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक है। ये फिल्म स्टूडियो, रिकॉर्डिंग स्टूडियो और कॉर्पोरेट ऑफिस भी है
Credit: Yash-Raj-Films/BCCL
ये स्टूडियो 1,41, 930 वर्ग फुट में फैला है। इसे आईएमके आर्किटेक्ट्स ने बनाया है
Credit: Yash-Raj-Films/BCCL
आईएमके आर्किटेक्ट्स के अनुसार इस स्टूडियो की लागत 38 करोड़ रु है। इसे डिजाइन किया था अमेरिकी स्टूडियो डिजाइनर Martin Pilchner ने
Credit: Yash-Raj-Films/BCCL
Martin Pilchner पिलचनर शूस्टल इंटरनेशनल इंक के को-फाउंडर हैं, जो एक डिजाइन फर्म है
Credit: Yash-Raj-Films/BCCL
यशराज स्टूडियोज भारत का इकलौता कंप्लीट साउंडप्रूफ और एसी स्टूडियो है
Credit: Yash-Raj-Films/BCCL
यशराज फिल्म्स एक भारतीय फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है जिसकी शुरुआत 1970 में फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने की थी
Credit: Yash-Raj-Films/BCCL
यशराज फिल्म्स का रेवेन्यू FY23 में 1508 करोड़ रु रहा था। इसका रेवेन्यू FY22 के मुकाबले 2.5 गुना बढ़ा था
Credit: Yash-Raj-Films/BCCL
यशराज फिल्म्स के एमडी हैं आदित्य चोपड़ा, जिनकी नेटवर्थ करीब 7500 करोड़ रु है, जबकि SRK की नेटवर्थ करीब 6100 करोड़ रु है
Credit: Yash-Raj-Films/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स