Nov 21, 2023
आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम है यहां आने वाले भक्तों के रहने, खाने से लेकर इलाज तक के इंतजाम किए जा रहे हैं।
Credit: entcityvaranasi
भक्तों के लिए पांच स्थानों पर टेंट सिटी का भी निर्माण कराया जा रहा है। यहां करीब 88 हजार भक्तों के लिए व्यवस्था होगी। इसका काम दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।
Credit: entcityvaranasi
लेकिन क्या आपको पता है कि इतने लोगों के लिए जो टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा उसे कौन बना रहा है?
Credit: entcityvaranasi
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इसे बनाने का प्रस्ताव अहमदाबाद स्थित प्रवेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड और लल्लूजी एंड संस नाम की दो कंपनियों को दिया गया है।
Credit: entcityvaranasi
ये दोनों कंपनियां वाराणसी में गंगा नदी के तट पर टेंट सिटी चलाती हैं। इसके अलावा गुजरात की कवच कंपनी को भी यह काम दिया गया है।
Credit: entcityvaranasi
इन टेंट कॉलोनियों में यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं भी मिलेगी, खास बात यह है कि ये टेंट कॉलोनी अगले 10 साल तक स्थापित रहेगी।
Credit: entcityvaranasi
इनमें अयोध्या आने वाले भक्तों के रहने, खाने से लेकर इलाज तक के इंतजाम तक रहेंगे।
Credit: entcityvaranasi
रिपोर्ट के अनुसार 2 लोगों के लिए टेंट का किराया 7-8 हजार रुपये का होगा।
Credit: entcityvaranasi
जहां प्रवेग कंपनी ज्यादातर काम प्रदर्शनी, कार्यक्रम प्रबंधन, पर्यटन के क्षेत्र में काम करती है। वहीं लल्लूजी एंड संस बड़े उत्सव के लिए टेंट लगाने का काम करती है।
Credit: entcityvaranasi
Thanks For Reading!
Find out More