Dec 5, 2023
रॉयल एनफील्ड (RE), आयशर मोटर्स लिमिटेड का एक डिवीजन है। RE ने 1901 में अपनी पहली मोटरसाइकिल बनाई थी।
Credit: Royal-Enfield
सिद्धार्थ लाल जब 2000 में रॉयल एनफील्ड के सीईओ बने तब उनकी उम्र केवल 26 साल थी।
Credit: Royal-Enfield
अगर आपने 2001 में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 55,000 रुपये खर्च किए होते, तो अब आपके पास एक पुरानी बाइक होती।
Credit: Royal-Enfield
लेकिन अगर आपने वही 55,000 रुपये एनफील्ड बाइक बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों में (2.29 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से) निवेश किया होता तो वह अब 2,1474,887 रुपये होते।
Credit: Royal-Enfield
RE के CEO बनने के 4 साल बाद 2004 सिद्धार्थ लाल को आयशर समूह का सीओओ बनाया गया।
Credit: Royal-Enfield
तब समूह के पास ट्रैक्टर, ट्रक, मोटरसाइकिल, पार्ट्स, जूते और कपड़े बनाने सहित लगभग 15 व्यवसाय थे, लेकिन इनमें से कोई भी बाजार में सर्वश्रेष्ठ नहीं था।
Credit: Royal-Enfield
ऐसे में सिद्धार्थ लाल ने 15 में से 13 बिजनेस को बेचने का फैसला किया और सारा पैसा और ध्यान रॉयल एनफील्ड और ट्रक के बिजनेस को अच्छा बनाने पर फोकस किया।
Credit: Royal-Enfield
यही वजह है कि आयशर मोटर्स के शेयर की कीमतें 2006 में 224 रुपये से बढ़कर अब 4,181 रुपये हो गई हैं। रॉयल एनफील्ड की बाइक की वित्त वर्ष 2022-23 में 8,34,895 यूनिट्स बिकी हैं।
Credit: Royal-Enfield
Thanks For Reading!
Find out More