Apr 9, 2024
भारत में 1 सितंबर 1928 को द फ्रंटियर मेल शुरू की गई थी, जिसे आज गोल्डन टेम्पल मेल कहा जाता है
Credit: Facebook/X
भारत में इसी ट्रेन में सबसे पहले एसी कोच लगाए गए थे। इसके कोचों को AC के बजाय बर्फ की सिल्लियों से ठंडा रखा जाता था
Credit: Facebook/X
ये ट्रेन तब मुंबई से पेशावर तक जाती थी, जो आज पाकिस्तान में है। 1934 में इस ट्रेन के कोचों को ठंडा रखने के लिए बर्फ का इस्तेमाल शुरू हुआ
Credit: Facebook/X
कई स्टेशनों पर पिघले हुए बर्फ का पानी निकालकर इसके कोचों में नई सिल्लियां लगाई जाती और ट्रेन के पंखे पूरे कोच में ठंडक पहुंचाते
Credit: Facebook/X
बॉम्बे बड़ौदा एंड सेंट्रल इंडिया रेलवे कंपनी ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कंपनी के साथ मिलकर फ्रंटियर मेल की शुरुआत की थी
Credit: Facebook/X
आज इस ट्रेन में फर्स्ट एसी से स्लीपर तक की सीट हैं। इसमें अमृतसर जंक्शन से मुंबई सेंट्रल तक के फर्स्ट एसी के टिकट का दाम 4785 रु है
Credit: Facebook/X
वहीं एसी 2-टायर का किराया 2780 रु, एस 3-टायर का 1900 रु और स्लीपर का 720 रु है
Credit: Facebook/X
शुरुआत में ट्रेन लगभग 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी। आज इसकी एवरेज स्पीड करीब 66 किमी प्रति घंटा है
Credit: Facebook/X
गोल्डन टेम्पल मेल ट्रेन कुल 1891 किलोमीटर की दूरी तय करती है
Credit: Facebook/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स