Nov 25, 2024

कौन थे रतन टाटा के करीबी दोस्त? जिनके साथ शेयर करते थे रूम

Ramanuj Singh

इस अभिनेता के साथ थी रतन टाटा की अनोखी दोस्ती

बॉलीवुड अभिनेता गुफी पेंटल ने प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के साथ एक अनोखी और गहरी दोस्ती के बारे में शेयर की थी।

Credit: X

कई बॉलीवुड हस्तियों से थी दोस्ती

अपनी विनम्रता के लिए जाने जाने वाले रतन टाटा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई हस्तियों के साथ करीबी संबंध थे।

Credit: X

लेकिन इनके साथ थी जिगरी दोस्ती

लेकिन उनमें से एक अभिनेता थे गुफी पेंटल, जिसके साथ उनकी जिगरी दोस्ती थी। यह अभिनेता कोई साधारण व्यक्ति भी नहीं था।

Credit: X

इनके साथ मस्ती करते थे रतन टाटा

रतन टाटा अक्सर गुफी पेंटल साथ-साथ घूमते थे, यहां तक कि रूम भी शेयर करते थे और एक-दूसरे साथ म्यूजिक का आनंद लेते थे।

Credit: X

गुफी पेंटल ने निभाई थी सकुनी मामा की भूमिका

गुफी पेंटल ने महाभारत सीरियल में सकुनी मामा की भूमिका निभाई थी।

Credit: X

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती

गुफी पेंटल और रतन टाटा के बीच की दोस्ती 1960 के दशक की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात जमशेदपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हुई थी।

Credit: X

एक ही होस्टल में रहते थे दोनों

गुफी पेंटल और रतन टाटा एक ही हॉस्टल में साथ रहते थे, रतन टाटा कमरा नंबर 21 में रहते थे। उस समय, टाटा अमेरिका से अपनी ट्रेनिंग से लौटे ही थे।

Credit: X

रतन टाटा के साथ दोस्ती पर गर्व महसूस करते थे गुफी पेंटल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवंगत अभिनेता गुफी पेंटल ने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा था रतन टाटा उस समय भी एक सज्जन व्यक्ति थे। मैं उनका दोस्त होने पर गर्व महसूस करता हूं।

Credit: X

एक बार अचानक रोड पर मिले रतन टाटा

एक बार गुफी पेंटल बांद्रा में व्यस्त लिंकिंग रोड को पार करने के लिए इंतजार कर रहे थे, तभी एक बड़ी कार उनके पास आकर रुकी। उन्हें आश्चर्य हुआ कि यह रतन टाटा थे, जो पीछे की सीट पर दो बैग लेकर घर जा रहे थे।

Credit: X

रोड पर लिफ्ट का किया था ऑफर

टाटा ने विनम्रतापूर्वक गुफी पेंटल को लिफ्ट देने का ऑफर किया लेकिन उन्होंने धन्यवाद देते हुए विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और कहा था- मैं बस सड़क पार कर रहा हूं; मेरी कार दूसरी तरफ है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: 'रिच डैड पुअर डैड' किताब देती है पैसा कमाने की ये 8 टिप्स, आज ही बांध लें गांठ