Dec 16, 2023

बैंकों में KYC अपडेट करना क्यों जरूरी होता है, जानिए कैसे करें

Ramanuj Singh

KYC नहीं होने पर रूक सकता है ट्रांजेक्शन

अगर कोई ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करता है, बैंक से पैसों के लेन-देन में परेशानी हो सकती है।

Credit: bccl

ब्लॉक हो सकता है अकाउंट

ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करता है तो उसका अकाउंट को कुछ समय के लिए ब्लॉक हो जाता है।

Credit: bccl

​बैंकिंग कार्य में हो सकती है दिक्कत​

अकाउंट ब्लॉक होने पर ग्राहक किसी भी तरह की बैंकिंग कार्य नहीं कर पाएंगे।

Credit: bccl

​अकाउंट ब्लॉक होने पर बैंक जानकारी देता है​

बैंक जब भी ग्राहक को अकाउंट ब्लॉक करता है तो उसकी जानकारी ग्राहक को दे देता है।

Credit: bccl

​RBI ने भी कहा है कि KYC अपडेट नहीं करने पर खाता बंद हो सकता है​

RBI के मुताबिक अगर कोई ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करता है तो उसका अकाउंट बंद हो सकता है।

Credit: bccl

KYC अपडेट होते ही अकाउंट एक्टिव हो जाता है

अकाउंट तब एक्टिव होता है जब ग्राहक केवाईसी अपडेट करता है।

Credit: bccl

KYC अपडेट के लिए स्व-घोषणा पत्र जमा करना होता है

केवाईसी अपडेट करने के लिए एक स्व-घोषणा पत्र जमा करना होता है। उसके बाद बैंक उसकी जांच करता है।

Credit: bccl

​​पहचान पत्र और आवास प्रमाण जैसे दस्तावेज जमा करने होते हैं​

बैंकों में केवाईसी के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जैसे पहचान पत्र और आवास प्रमाण जमा करने होंगे

Credit: bccl

ऑनलाइन भी KYC करवा सकते हैं

बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर आप ऑनलाइन ही केवाईसी भी करवा सकते हैं।

Credit: bccl

Thanks For Reading!

Next: इस मुस्लिम देश में बनेगी शराब, एक खास टापू पर होगी तैयार