Dec 16, 2023
अगर कोई ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करता है, बैंक से पैसों के लेन-देन में परेशानी हो सकती है।
Credit: bccl
ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करता है तो उसका अकाउंट को कुछ समय के लिए ब्लॉक हो जाता है।
Credit: bccl
अकाउंट ब्लॉक होने पर ग्राहक किसी भी तरह की बैंकिंग कार्य नहीं कर पाएंगे।
Credit: bccl
बैंक जब भी ग्राहक को अकाउंट ब्लॉक करता है तो उसकी जानकारी ग्राहक को दे देता है।
Credit: bccl
RBI के मुताबिक अगर कोई ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करता है तो उसका अकाउंट बंद हो सकता है।
Credit: bccl
अकाउंट तब एक्टिव होता है जब ग्राहक केवाईसी अपडेट करता है।
Credit: bccl
केवाईसी अपडेट करने के लिए एक स्व-घोषणा पत्र जमा करना होता है। उसके बाद बैंक उसकी जांच करता है।
Credit: bccl
बैंकों में केवाईसी के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जैसे पहचान पत्र और आवास प्रमाण जमा करने होंगे
Credit: bccl
बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर आप ऑनलाइन ही केवाईसी भी करवा सकते हैं।
Credit: bccl
Thanks For Reading!
Find out More