झंडे पर बनी पत्ती से कनाडा के लोग बन रहे मालामाल, कमा लिए 5200 करोड़

Kashid Hussain

Nov 21, 2024

मेपल लीफ

कनाडा के झंडे पर एक पत्ती दिखती है, जो देश के लिए बहुत अहम है। इसे मेपल लीफ कहते हैं

Credit: Canva

100 से अधिक प्रजातियां

कनाडा में मेपल के पेड़ की 100 से अधिक प्रजातियां हैं, जिनमें से 10 की उत्पत्ती वहीं हुई

Credit: Canva

अडानी ग्रुप के शेयर गिरे

कमाई का जरिया

यही पेड़ कनाडा में लोगों की कमाई का जरिया है और देश की इकोनॉमी को मजबूत भी बनाता है

Credit: Canva

मेपल सिरप

इस पेड़ से बनता है मेपल सिरप, जिसका यूज बेकरी प्रोडक्ट, सलाद और ओटमील समेत कई प्रोडक्ट्स में होता है

Credit: Canva

शक्कर का एक विकल्प

दुनिया भर में मेपल सिरप की 83 फीसदी से अधिक सप्लाई कनाडा ही करता है, जो शक्कर का एक विकल्प है

Credit: Canva

प्रोडक्शन खूब बढ़ा

1800 के दशक की शुरुआत में कनाडा में बसने वाले लोगों ने मेपल सिरप का प्रोडक्शन खूब बढ़ाया

Credit: Canva

6.5 करोड़ किलो मेपल सिरप का एक्सपोर्ट

2023 में कनाडा ने 6.5 करोड़ किलो मेपल सिरप का एक्सपोर्ट किया, जिसकी वैल्यू करीब 5200 करोड़ रु है

Credit: Canva

कौन है खरीदार

इसके प्रमुख खरीदारों में अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, जर्मनी, नीदरलैंड और ब्रिटेन शामिल हैं

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Onion: प्याज उत्पादन में भारत दुनिया में नंबर-2, फिर क्यों 80-90 रुपये किलो?

ऐसी और स्टोरीज देखें