17 हजार के इस कप के पीछे पागल हुई दुनिया, ये शख्स कमा रहा हजारों करोड़

Kashid Hussain

Jan 1, 2025

कप और मग

आपने Stanley Cup के बारे में शायद सुना हो। ये कॉफी, पानी और चाय पीने के कप और मग का ब्रांड है

Credit: X/Instagram

बहुत महंगे होते हैं

सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर काफी चर्चा रहती है, क्योंकि ये सामान्य कप के मुकाबले बहुत महंगे होते हैं

Credit: X/Instagram

गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

7-8 हजार रु

इस ब्रांड के सामान्य कप ही 7-8 हजार रु के मिलते हैं, जबकि सबसे महंगे कप 17-18 हजार रु के आस-पास के हैं

Credit: X/Instagram

111 साल पुरानी कंपनी

स्टेनली एक अमेरिकी कंपनी है, जिसकी शुरुआत 111 साल पहले 1913 में William Stanley Jr. ने की थी

Credit: X/Instagram

प्रोडक्ट की बेहतर क्वालिटी

सवाल ये है कि इस कंपनी के प्रोडक्ट इतने महंगे क्यों हैं? इसके कई कारण हैं, जिनमें प्रोडक्ट की बेहतर क्वालिटी शामिल है

Credit: X/Instagram

स्टेटस सिम्बल

मगर सोशल मीडिया प्रचार और प्रोडक्ट को स्टेटस सिम्बल के तौर पर पेश करना सबसे अहम कारण हैं

Credit: X/Instagram

लिमिटेड एडिशन

इनके अलावा ब्रांड इमेज, जोरदार मार्केटिंग, लिमिटेड एडिशन पेश करना और इन प्रोडक्ट का लंबा चलना भी कीमतों में बढ़ोतरी के बड़े कारण हैं

Credit: X/Instagram

6463 करोड़ रु

स्टेनली की सेल्स एक समय 643 करोड़ रु थी, जो 2023 तक करीब 10 गुना बढ़कर 6463 करोड़ रु हो गई। कंपनी के सीईओ Terence Reilly हैं

Credit: X/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में इस जगह को कहते हैं दुनिया की काजू राजधानी, नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें