Dec 19, 2024

सबको चौका रहा ये दुकानदार, धड़ल्ले से 5-10 पैसों के सिक्के से दे रहा सामान

Ashish Kushwaha

1 या 2 रु के सिक्के लेने में अनाकानी

भारत में कई गांव में कई दुकानदार 1 या 2 रु के सिक्के लेने में अनाकानी करते हैं

Credit: Meta-AI

5 पैसे, 10 पैसे और 50 पैसे के सिक्कों लेते हैं

लेकिन इस बीच एक ऐसा गांव भी जहां का दुकानदार अपनी किराना दुकान में आज भी 5 पैसे, 10 पैसे और 50 पैसे के सिक्कों लेते हैं।

Credit: Meta-AI

पुराने सिक्कों का चलन

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा जिले के सोनपुरी गांव के संतोष चौहान, अपनी दुकान में बंद हो चुके सिक्कों को लेकर सामान देते हैं, जिससे लोग हैरान हैं।

Credit: Meta-AI

सिक्कों का महत्व

संतोष का मनना है कि पुराने सिक्के केवल मुद्रा नहीं, बल्कि यादों का हिस्सा हैं। वे चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी इन सिक्कों के महत्व को समझे।

Credit: Meta-AI

बच्चों की खुशी

बहुत से बच्चे अपनी गुल्लकों से पुराने सिक्के निकालकर संतोष की दुकान पर चॉकलेट और टॉफी खरीदने आते हैं।

Credit: Meta-AI

सरकार द्वारा बंद किए गए सिक्के

5 पैसे, 10 पैसे और 50 पैसे के सिक्के सरकार ने बंद कर दिए थे, लेकिन संतोष ने इन्हें चलन में बनाए रखा है।

Credit: Meta-AI

ग्राहकों की प्रतिक्रिया

ग्राहक, चाहे बड़े हों या छोटे, पुराने सिक्कों के बदले सामान लेकर संतोष के व्यवसाय से खुश हैं।

Credit: Meta-AI

यादों को संजोने का प्रयास

संतोष इन सिक्कों को बहुत प्यार से संभालते हैं और उन्हें अपने बचपन की यादें ताजा रखने का तरीका मानते हैं।

Credit: Meta-AI

Thanks For Reading!

Next: इस शहर के लोग लगा रहे किप्टो करेंसी में सबसे ज्यादा पैसे, महिलाएं भी रेस में