जहां से शुरू हुई थी ओबेरॉय ग्रुप की कहानी, वहीं छिन सकता है लग्जरी 5-स्टार होटल

Kashid Hussain

Nov 19, 2023

​लग्जरी होटलों के लिए फेमस​

ताज होटल को जिस होटल चेन से टक्कर मिलती है वो है ओबेरॉय। ओबेरॉय ग्रुप अपने लग्जरी होटलों के लिए फेमस है

Credit: Tripadvisor

शिमला में पहला होटल​

इसकी शुरुआत 1934 में मोहन सिंह ओबेरॉय ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में पहला होटल खोलकर की थी

Credit: Tripadvisor

​वाइल्डफ्लावर हॉल होटल​

इसी शहर में ओबेरॉय ग्रुप को झटका लगा है। दरअसल शिमला में ग्रुप का लग्जरी वाइल्डफ्लावर हॉल होटल राज्य सरकार के कब्जे में चला गया था

Credit: Tripadvisor

डाबर पर संकट

​दोनों पक्षों के बीच विवाद ​

फिलहाल हाई कोर्ट ने सरकार के कदम पर रोक लगा दी, मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी। दोनों पक्षों के बीच विवाद काफी लंबा है

Credit: Tripadvisor

न्यूनतम किराया 49000 रु

लग्जरी वाइल्डफ्लावर हॉल होटल का न्यूनतम किराया 49000 रु है। होटल में ढेरों लग्जरी फैसिलिटी मिलती हैं

Credit: Tripadvisor

लग्जरी फैसिलिटीज

इनमें फ्री पार्किंग, पूल, मुफ्त नाश्ता, पूल विद व्यू, हीटेड पूल, बार/लॉन्ज, टैक्सी सर्विस, कई तरह की मसाज और सलून शामिल हैं

Credit: Tripadvisor

​ इन्फिनिटी पूल, इंडोर पूल और हॉट बाथ​

यहां स्पा, स्टीम रूम, इन्फिनिटी पूल, इंडोर पूल, हॉट बाथ, करेंसी एक्सचेंज और बटलर सर्विस भी मिलती हैं

Credit: Tripadvisor

​लॉन्ड्री सर्विस और बैंक्वेट रूम​

अन्य सुविधाओं में लॉन्ड्री सर्विस, बैंक्वेट रूम, फुल बॉडी मसाज और फेशियल ट्रीटमेंट्स शामिल हैं

Credit: Tripadvisor

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये अरबपति बढ़ाएंगे टीम इंडिया का हौंसला, परिवार संग देखने पहुंचेंगे फाइनल मैच

ऐसी और स्टोरीज देखें